Firozabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सख्त निर्देश हैं कि जितने भी अपराध करने वाले अपराधी हैं सब पर शिकंजा कसा जाए और उनके द्वारा अवैध रूप से जो संपत्ति अर्जित की गई है उसको पुलिस कुर्क करें. इसी को लेकर फिरोजाबाद की थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी की 60 लाख 65 हजार 838 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.माफिया भूपेंद्र सिंह ने अवैध रूप से शराब बेंचकर इस संपत्ति को अर्जित किया था.
शराब माफिया अभियुक्त भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी जो कि गांव नगला कुंजी जबलपुर थाना दन्नहार जिला मैनपुरी का रहने वाला है जो की काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. माफिया ने अवैध शराब की बिक्री कर सारी संपत्ति अर्जिती की थी. माफिया इसी संपत्ति के दम पर अपना गैंग चलाता था. शराब माफिया होने के बावजूद इसने कई अपराधों को भी किया है. शराब माफिया भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 केस दर्ज हैं.
कहां-कहां है माफिया की संपत्ति
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र सिंह की जब अपराध की हिस्ट्री खोली तो पता लगा कि उस पर अलग-अलग थानों में विभिन्न गंभीर धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं जिनमे थाना खैरगढ़, थाना शिकोहाबाद और थाना टूंडला में मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है. माफिया ने शराब तस्करी से संपत्ति अर्जित की है. ग्राम उरमुरा किरार तहसील शिकोहाबाद के खाता संख्या 321 गाटा संख्या 313/2 क्षेत्रफल 1.364 है. बैनामा के अनुसार क्षेत्रफल .667 हैक्टेयर जिसकी कीमत 28,91,700 रुपये है, ग्राम किशनपुर मौहम्मदाबाद के गाटा संख्या 22 में एक किता प्लॉट क्षेत्रफल 153.34 वर्गमीटर जिसकी कीमत 8,74,038 रूपये है. इसके अलावा ग्राम किशनपुर मौहम्मदाबाद के गाटा संख्या 22 में एक किता क्षेत्रफल 153.34 वर्गमीटर जिस पर एक मकान लैंटर युक्त है 23,00,100 रूपये आंकी गई है. पुलिस ने माफिया की 60 लाख से अधिक संपत्ति कुर्क की है.
ये भी पढ़ें: यूपी BJP में नहीं थम रहा घमासान, केशव मौर्य के समर्थन में आए पूर्व मंत्री, खुल कर हो रही बयानबाजी