Firozabad News: शादी का दिन बना बर्बादी! पुलिस ने ATM काटकर पैसे चुराने वाले दूल्हे को रंगे हाथों पकड़ा, भेजा जेल
Firozabad Police: एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र (Sarvesh Kumar Mishra) का कहना है कि मंगलवार को आरोपी आकाश गुप्ता की शादी होनी थी और बारात जानी थी, जिसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में शादी के दिन युवक की सभी खुशियां उसकी बर्बादी में बदल गई हैं. दरअसल, जिस दूल्हे की बारात जानी थी, पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. दरअसल, जिस युवक की शादी होने वाली थी वो कोई और नहीं बल्कि एटीएम काटकर पैसे चुराने वाला शातिर चोर है, जिसका नाम आकाश गुप्ता है. आकाश गुप्ता फिरोजाबाद की पॉश सोसाइटी ऑर्चिड ग्रीन में किराए पर रहता है, जिसकी मंगलवार को बारात दिल्ली जाने थी.
आकाश गुप्ता के हाई-फाई शौक, बड़े-बड़े ख्वाब और शादी के खर्च के लिए कमाए गए पैसों ने उसे आज सलाखों के पीछे भेज दिया ओर उसे दूल्हे से चोर बना दिया है. आकाश गुप्ता एटीएम काटकर चोरी करने का काम करता है. फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में आकाश गुप्ता ने 4 से 5 दिन के अंदर तीन एटीएम को अपना शिकार बनाया था, लेकिन 2 एटीएम में इसको सफलता नहीं मिली और मंगलवार सुबह यह एटीएम काट रहा था तभी पुलिस को सूचना लगी और पुलिस ने इस मौके से पकड़ लिया. जब इससे पूछताछ की गई तो इसके पास से एटीएम काटने के उपकरण भी बरामद हुए.
क्या है पूरा मामला?
शातिर चोर आकाश गुप्ता की मंगलवार को दिल्ली में शादी थी और सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. इसी के साथ आकाश गुप्ता के हाथों में मेहंदी और कंगन भी बंधा हुआ था. सिर्फ बारात जाने की देरी थी, लेकिन बारात जाने से पहले ही पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि आकाश गुप्ता नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि एटीएम काटकर पैसे चुराने का काम करता था. मंगलवार को उसकी शादी थी और बारात जानी थी, जिसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा युवक से पूछताछ की जा रही है कि कहीं कोई और भी तो इसके साथ इस कार्य में सम्मिलित नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मोहन भागवत के बयान पर बहस तेज, महंत राजू दास बोले- 'समाज को बांटने की कोशिश न करें'