Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस लगातार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और जनपद में अपराधिक गतिविधियों को शून्य करने के लिहाज से लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने देर रात से लेकर सुबह 5:00 बजे तक जनपद के सभी थानों में गैर जमानती वारंटी के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जनपद भर के सभी थानों में 72 गैर जमानत वारंटी गिरफ्तार किए गए.


फिरोजाबाद पुलिस ने 20 दिन के भीतर बड़े पैमाने पर यह अभियान दूसरी बार चलाया. इससे पहले 21 दिसंबर की रात अभियान चला कर जनपद के सभी 19 थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी की गई थी. इस अभियान के दौरान 61 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तब से यह अभियान लगातार जारी है. प्रतिदिन गैर जमानती वारंट में वांछित चल रहे अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.


फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के मुताबिक, जनपद में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को शून्य करने और अपराध नियंत्रण की दिशा में यह कार्रवाई लगातार की जा रही है. पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. साथ ही साथ यह भी कोशिश की जा रही है कि जनपद वासियों को अपराध मुक्त और भयमुक्त माहौल प्रदान किया जाए. 


पुलिस ने 72 वारंटियों को किया गिरफ्तार
शनिवार दिन रात 12:00 के बाद 5:00 बजे तक चले इस अभियान में 72 वारंटी गिरफ्तार किए गए. सिरसागंज थाने में सबसे ज्यादा 15 वारंटी गिरफ्तार किए गए, जबकि सर्कल के लिहाज से सबसे ज्यादा वारंटी टूंडला सर्कल से 21 वारंटी और सबसे छोटे सर्कल सिरसागंज में 16 वारंटी की गिरफ्तार हुए. गौरतलब है कि सिरसागंज सर्कल में जनपद के दो थाने सिरसागंज और नसीरपुर हैं .


टूंडला सर्कल में सबसे ज्यादा 21, सिरसागंज में 16, सिटी में 12, जसराना में 10, शिकोहाबाद में 8 और सदर सर्किल में 7 गैर जमानती वारंट अपराधी गिरफ्तार किए गए. इन सभी वारंटी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.


(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत