Firozabad Crime News: फिरोजाबाद के थाना फरिहा में तैनात रहे एसएसआई को रिश्वत लेना और फोन पर आपत्तिजनक मैसेज भेजना महंगा पड़ गया. महिला की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए कृपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया है. टूंडला थाना में एक परिवार पर दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी का मुकदमा लिखवाया गया था. मामले की जांच का जिम्मा एसएसआई कृपाल सिंह के हवाले था. आरोप है कि मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर कृपाल सिंह ने रुपए ले लिए लेकिन नाम नहीं निकाला गया.


महिला की शिकायत पर एसएसआई निलंबित


कृपाल सिंह की उसी परिवार की किसी महिला से फोन पर मैसेज के जरिए बात होने लगी. फोन पर कृपाल सिंह ने महिला से आपत्तिजनक बात की. महिला ने तमाम सबूत के साथ कृपाल सिंह की शिकायत एसएसपी आशीष तिवारी से की. महिला की शिकायत के आधार पर एसएसपी आशीष तिवारी ने कृपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया. फिलहाल मामले की जांच अभी चल रही है.


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान को SC से बड़ा झटका, बेटे के फर्जी प्रमाण प्रमाण पत्र मामले में याचिका खारिज


आपत्तिजनक मैसेज भेजना पड़ गया महंगा


आशीष तिवारी ने बताया कि पीड़ित महिला मेरे ऑफिस में आई थी. उन्होंने आवेदन पत्र देकर बताया था कि एसएसआई विवेचना अधिकारी थे. आरोप है कि एसएसआई ने सही तरह से जांच नहीं की. इसके अलावा महिला ने कुछ प्रूफ दिखाए. फोन पर आपत्तिजनक मैसेज महिला को किये गए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी एसएसआई को निलंबित कर दिया है और आगे जांच की जा रही है. जनपद में किसी ने भी महिलाओं के प्रति अभद्रता की तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जायेगा.


UP News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश कर रही पुलिस, कई जिलों में हुई छापेमारी