UP News: फिरोजाबाद में रविवार (11 अगस्त) को खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही परिजन घर छोड़कर भाग खड़े हुए. किसी ने फोन कर पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पीआरवी के जवानों ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया. तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. पुलिसकर्मियों की तरफ से किए गए कार्य की सभी तरफ सराहना की जा रही है.
मामला थाना एका क्षेत्र के गांव नगला पापी निवासी अंकित श्याम की पत्नी घर में खाना बना रही थीं. खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पहले आग बुझाने का स्वयं प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर परिजनों ने गैस सिलेंडर को रसोई से निकालकर बाहर खुले में फेंक दिया. उस पर मिट्टी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. जिस पर परिजन जान बचाकर घर छोड़कर भाग निकले.
सिपाही ने जोखिम में डालकर आग पर पाया काबू
परिजनों ने 112 पर पुलिस को आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पीआरवी संख्या 0665 मौके पर पहुंच गई, जिसमें तैनात पुलिसकर्मी केशव देव और प्रमोद कुमार ने पहले डंडे से सिलेंडर को घर से अलग हटाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगे काफी समय होने और सिलेंडर फट न जाए. ऐसी संभावना को लेकर पुलिसकर्मियों ने कपड़े को पानी में भिगोकर सिलेंडर पर डाल दिया. उसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. जब सिलेंडर ठंडा हो गया तब जाकर परिजन घर के अंदर घुसे.
''साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा''
पुलिसकर्मियों की तरफ से किए गए इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है. एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और सभी जवानों को ऐसे ही बहादुरी के साथ लोगो की मदद करनी चाहिए.
(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पत्नी नहीं छोड़ रही नशीला मंजन, हर दिन झगड़े के बाद पति छोड़ आया मायके