Air Pollution: फिरोजाबाद को प्रदूषण मुक्त करने की तैयारी शुरू, मशीनों से की जाएगी सफाई, साढ़े 27 करोड़ की लागत से तैयार हुआ प्लान
Firozabad Municipal Corporation: नगर आयुक्त फिरोजाबाद घनश्याम मीणा ने कहा कि सेंटर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अभी हमें साढ़े 17 करोड़ रुपये मिले हैं और नगर निगम तमाम तरह की मशीनें खरीदेगा.
Firozabad News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत फिरोजाबाद (Firozabad) जिले को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान तेज कर दिया गया है. फिरोजाबाद नगर निगम को सेंटर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए साढ़े 27 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है, जिसमें साढ़े 17 करोड़ रूपये अभी नगर निगम को प्राप्त हो चुके हैं और जिससे 2 वाटर स्प्रेकलर, 2 रोड स्प्रे मशीन और 10 गरुड़ नाम के यंत्र कूड़े को खत्म करेगें. इसके अलावा धूल हटाने की मशीन और अन्य मशीनें भी नगर निगम फिरोजाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए खरीद रहा है.
नगर निगम के अधिकारियों का मकसद है कि फिरोजाबाद को प्रदूषण मुक्त करें और लोगों को अच्छी गुणवत्ता की हवा मिल सकें. फिरोजाबाद में अभी भी कई जगह ऐसी हैं जहां कूड़े के ढेर और गंदगी रहती है. उसको खत्म करने के लिए बराबर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अगर साफ-सफाई की बात करें तो फिरोजाबाद नगर निगम ने फिरोजाबाद में बहुत ही बदलाव लाने का काम किया गया है. फिरोजाबाद को पूरे भारत में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के तहत दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
फिरोजाबाद को ऐसे बनाया जाएगा खूबसूरत
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा का कहना है कि वह फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए फंड रिलीज हो चुका है. नगर आयुक्त फिरोजाबाद घनश्याम मीणा ने बताया कि आपको भी पता है और आपने देखा है कि पूरे भारत में फिरोजाबाद जिले को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
नगर आयुक्त फिरोजाबाद घनश्याम मीणा ने कहा कि सेंटर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने साढ़े 27 करोड़ रूपये फिरोजाबाद नगर निगम के लिए आवंटित किए हैं, जिसमें हमें साढ़े 17 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं और तमाम तरह की मशीन फिरोजाबाद नगर निगम खरीदेगा और फिरोजाबाद को खूबसूरत बनाने का काम करेगा. वहीं 10 गरुड़ वाहन हैं और उन्हें भी नगर निगम खरीद रहा है जो कि कूड़े के ढेर में खुद कूड़ा है और उसको खत्म करने के लिए हमारा लगातार प्रयास जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:-