Firozabad News: फिरोजाबाद के आलू को मिली अंतर्राज्यीय पहचान, राज भवन में मिला पहला स्थान
UP News: लखनऊ के राजभव में सात दिवसीय शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें फिरोजाबाद के किसानों ने भाग लिया. यहां के आलू ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया.

Firozabad News: फिरोजाबाद की आलू को अंतर्राज्यीय पहचान मिली है, राजधानी लखनऊ के राज भवन में लगाई गई सात दिवसीय शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जिले भर के बेहतरीन कृषि उत्पादकों ने अपनी फसलों को प्रदर्शनी में लगाया. फिरोजाबाद के आलू ने प्रदर्शनी में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. अपने कांच उत्पादों के लिए दुनिया भर में मशहूर फिरोजाबाद की पहचान अब खेती में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए जानी जाने लगी है. फिरोजाबाद जनपद में उगाई जा रही शाक भाजी और प्रदेश में पहले स्थान पर आए हैं.
आलू की गुणवत्ता को लेकर फिरोजाबाद के आलू को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. यही नहीं फिरोजाबाद के गोल बेर को अलग-अलग मानकों के अनुसार प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुए हैं. जब सब्जी के मामले में फूल गोभी भी प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर आई है. लखनऊ राजभवन में फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी सात से नौ फरवरी तक आयोजित हुई. इसमें प्रदेश भर से किसान अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन लेकर शामिल हुए. रविवार देर शाम इसका परिणाम आया.
कई मानकों को पूरा करते हुए सफेद प्रजाति में रसीदपुर कनैटा के युवा किसान मोनेंद्र कुमार का आलू खरा उतरा. किसान मोनेंद्र ने बताया कि अधिकांश किसान बोआई के समय केवल बीज शोधन करते हैं, लेकिन उन्होंने पहले मृदा परीक्षण कराया. इसके बाद भूमि शोधन भी किया. इसका असर उपज पर पड़ा. आलू का उत्पादन तो बढ़ा ही. उसका आकार और चमक भी अच्छी है.
उपलब्धि पर जिला उद्यान अधिकारी ने क्या कहा?
जिला उद्यान अधिकारी डा. संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि शिकोहाबाद की ग्राम पंचायत असुआ के किसान रघुवीर सिंह द्वारा प्रदर्शनी में ले जाई गई गाजर और गोल बेर को दूसरा, मटर और पत्ता गोभी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसी पंचायत की रमा करौलिया द्वारा प्रदर्शित किए गए बेर को पहला और फूल गोभी को दूसरा स्थन मिला है. इसके लिए इन सभी किसानों को राजभवन में सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें : अयोध्या में फिर उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकुंभ से बड़ी संख्या में रामलला के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

