Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को चुनाव होना है. इससे पहले यहां पर पीठासीन अधिकारी घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों से बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवा रहे हैं. प्रशासन की इस पहल से लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि ये बहुत अच्छा काम हुआ है, इससे उनका वोट भी खराब होने से बच गया.


बुजुर्गों से घर-घर जाकर डलवाया वोट


फिरोजाबाद विधानसभा की करें तो यहां पर 20 फरवरी को मतदान होगा लेकिन इससे पहले ही 11 फरवरी को दिव्यांग, बीमार और जो वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं उन वोटरों के लिए फिरोजाबाद प्रशासन ने घर घर जाकर बैलेट पेपर से वोट डालने का काम किया. वोट डलवाने के लिए टीम सबसे पहले फिरोजाबाद के आर्य नगर में पहुंची जहां पलंग पर लेटी 87 वर्षीय महिला राधा देवी से वोट डलवाया. वोट डालने के बाद राधा देवी ने कहा कि ये बहुत अच्छी सुविधा हुई है जो घर-घर जाकर वोट डलवाया जा रहा है. इससे हमारा वोट खराब नहीं होगा.


प्रशासन के कदम से लोग खुश


इसके बाद पीठासीन अधिकारी आर्य नगर में ही 81 साल की प्रभा सरीन के घर पहुंचे जो चलने में असमर्थ थीं. अधिकारियों ने उनके वोट कमरे में ही जाकर डलवाया. प्रभा सरीन रिटायर्ड लेक्चरर हैं उनका कहना है कि वो फिरोजाबाद के कस्तूरबा इंटर कॉलेज में लेक्चरर थी. सन 2000 में रिटायर हुई, बीमारी के चलते अब वो बेड पर ही आ गई हैं. पहले व्हीलचेयर से वोट डालने जाती थी, लेकिन इस बार घर पर जब वोट डलवाने आए हैं यह बहुत अच्छी सुविधा है.


चार दिन तक चलेगी ये प्रक्रिया


फिरोजाबाद तहसील से आई इस टीम में 6 लोग मौजूद हैं. इनमें ARO प्रेमपाल सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, प्रथम मतदान अधिकारी अमर सिंह, माइक्रो ऑब्जर्वर देवेंद्र कुमार और परीक्षक शैलेंद्र सिंह मौजूद थे. इसमे आज दो टीम अलग-अलग जगह घर-घर मतदान कराने पहुंची. यह अभियान 4 दिन चलेगा. 36 बूथ हैं जिसमें 90 वोट डाले जाएंगे. 25 दिव्यांग और 65 वोट 80 साल से ऊपर के हैं. एआरओ प्रेमपाल का कहना है कि हमारी टीम घर-घर वोट डलवाने के लिए जा रही है.


ये भी पढ़ें-