Firozabad: लंच के लिए घर जा रही थी 8 साल की बच्ची, टीचर ने डंडे से मारकर हाथ तोड़ डाला
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक प्राइमरी स्कूल के टीचर ने डंडे से बच्ची का हाथ तोड़ दिया. टीचर ने बच्ची पर तब डंडे से मारा, जब वह लंच ब्रेक में अपने घर खाने जा रही थी.
UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक आठ साल की बच्ची के साथ टीचर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता सुनील कुमार ने टीचर गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पूरा मामला 31 अगस्त का है जब छात्रा सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय (Salempur Primary School) में पढ़ने गई थी तभी वहां मौजूद टीचर ने किसी बात को लेकर छात्रा की डंडे से पिटाई कर दी, डंडे से पीटे जाने पर बच्ची का हाथ टूट गया.
लंच के लिए घर जा रही थी बच्ची
बच्ची का हथ टूट जाने पर पिता भीम आर्मी के लोगों को लेकर पचोखरा थाना पहुंच गए और टीचर गुड्डू पंडित के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने घायल बच्चों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि टीचर के खिलाफ जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची लंच आवर में घर जा रही थी तो इसी बात टीचर ने उसे रोककर डंडे से मारा.
बच्ची के पिता ने इलाज के लिए मांगा था पैसा
सुनील कुमार ने बताया, 'बच्ची प्राथमिक विद्यालय में रोज पढ़ने जाती है. लंच टाइम में घर खाना खाने आती है. स्कूल के टीचर कह रहे थे कि सभी बच्चे विद्यालय में ही खाना खाएंगे, जब बच्ची घर आ रही थी तो उसको डंडा मार दिया जिससे उसके हाथ में काफी चोट आई, जब हमने प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया और एक्सरे कराया तो उसमें फ्रैक्चर निकला. उसके बाद स्कूल की एक मैडम आई तो मैंने कहा कि हम गरीब हैं कुछ पैसे मिल जाएं तो मेरी बच्ची का इलाज हो जाएगा तो मैडम ने कहा ऐसे तो हम सब बच्चों के लिए रुपए ही बढ़ाते रहेंगे, फिर मैंने बाद में केस दर्ज कराया.' फिरोजाबाद के एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पचोखरा क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल का मामला है. शिक्षक ने एक बच्ची की पिटाई की थी. परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और इसमें जांच की जा रही है. भीम आर्मी के लोग साथ आए थे.
ये भी पढ़ें -
Exclusive: जब अखिलेश यादव से नीतीश कुमार पर हुआ सवाल, गिनाए KCR और ममता बनर्जी के भी काम