Firozabad News: मिड-डे-मील के 11 करोड़ 46 लाख रुपये हजम कर गया प्राइमरी स्कूल का टीचर, BSA ने किया निलंबित
Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्र कांत शर्मा पर आगरा में विजिलेंस टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है.
Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्र कांत शर्मा पर आगरा में विजिलेंस टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है. चंद्रकांत शर्मा ने मिड-डे-मील का 11 करोड़, 46 लाख, 48 हजार, 500 रुपया का घोटाला कर हजम कर लिया, जिसको लेकर विजिलेंस की टीम इसमें आगे भी जांच कर रही है.
सहायक अध्यापक चंद्रकांत शर्मा ने 2008 से 2014 तक मिड डे मील का काम किया था और प्राथमिक विधालय में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करती रहती थी. शिक्षक चंद्रकांत शर्मा ने इन सारे रुपए गबन के लिये पूरी प्लानिंग की थी और उसने साल 2006 में सबसे पहले सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिति बनाई और चिटफंड कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों से उसका पंजीकरण कराया. अलग-अलग बैंकों के द्वारा बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से सुनील शर्मा के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर 11 करोड़ 46 लाख 48 हजार 500 रुपये की धनराशि उस खाते में ट्रांसफर कराई. सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिती के सदश्य चन्द्र कांत ने अपने जिंदा माता पिता को भी मरा हुआ दिखाया.
विजिलेंस की एफआईआर से मिली ये जानकारी
विजिलेंस की एफआईआर के मुताबिक, सहायक अध्यापक चंद्रकांत शर्मा इतना शातिर है कि उसने जो सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिति बनाई थी उसमें जितने भी मेंबर थे सब उसके परिवार के सदस्य थे इसमें उसके माता-पिता,पत्नी और अन्य लोग थे जिसमें उसने बाकी के लोगों के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी मृत घोषित दिखा दिया और अपनी पत्नी बबी शर्मा को समिति का मुख्य कर्ताधर्ता बना दिया.
सहायक अध्यापक चंद्रकांत शर्मा ने अकेले ही इतने बड़े घोटाले को अंजाम नहीं दिया उसके साथ 6 अलग अलग बैंक के कर्मचारी हैं उन्होंने उसके रुपये ट्रांसफर करने में पूरी मदद की,वही टोरंटो विभाग और आगरा नगर निगम के लोग भी इसमें शामिल हैं जिन्होंने इतने बड़े घोटाले में चंद्रकांत शर्मा की मदद की है इसलिए इन सभी के खिलाफ विजिलेंस ने एफ आई आर दर्ज कराई है.विजिलेंस के मुताबिक इस घोटाले द्वारा हजम कोई रकम से उसने काफी प्रॉपर्टी भी खरीदी हुई है.
चंद्रकांत शर्मा फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के खेड़ा मोहल्ले का रहने वाला हैम लेकिन अब वह आगरा में अपने परिवार के साथ रहता है और टूंडला क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय जाजपुर मैं नौकरी करता है. 11 करोड़ 46 लाख 500 रुपये का गमन करने वाले चंद्रकांत शर्मा पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ओर अन्य कुल 8 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
सहायक अध्यापक के पद पर है तैनात
चंद्रकांत शर्मा टुंडला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जाजपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है,लेकिन बैसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने अभी तक पर कोई चंद्रकांत पर निलंबन जैसी कार्रवाई नहीं की है क्योंकि, विजिलेंस की टीम ने अभी तलक फिरोजाबाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस में रिपोर्ट दाखिल नहीं की है,जैसे ही रिपोर्ट आती है तब इस फिरोजाबाद की बेसिक शिक्षा अधिकारी इस पर आदेश पारित करती है.फिलहाल अभी इसमें आगरा से विजिलेंस की टीम ही जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-