Firozabad: ट्रेनिंग कर रही महिला टीचर के साथ प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रेनिंग कर रही महिला टीचर ने सरकारी विद्यालय के प्रधान अध्यापक सत्येंद्र कुमार (Satyendra Kumar) पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
Firozabad Teacher Molestation Case: फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना उत्तर क्षेत्र की रहने वाले डीएलएड प्रशिक्षु (अध्यापिका) ने नारखी क्षेत्र के एक गांव में सरकारी विद्यालय के प्रधान अध्यापक सत्येंद्र कुमार (Satyendra Kumar) पर छेड़खानी (Molestation) का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. डीएलएड प्रशिक्षु (अध्यापिका) छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का प्रशिक्षण ले रही है, वो रोज की तरह नियम से विद्यालय आती हैं और छात्र-छात्राओं को पढ़ाती हैं. शिक्षिका की मानें तो 27 अप्रैल को वो विद्यालय में गईं थी, छात्र-छात्राओं को पढ़ाया और कमरे में बैठी थी. बाकी स्टाफ विद्यालय चला गया, वो भी थोड़ी देर में निकलने वाली थी तभी विद्यालय के प्रधान अध्यापक सतेंद्र कुमार उनके कमरे में पहुंच गए और छेड़छाड़ की.
प्रधान अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीएलएड प्रशिक्षु ने अपने साथ हुई घटना को लेकर थाना नारखी में विद्यालय के प्रधान अध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं थाना नारखी इंचार्ज प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) ने बताया कि एक अध्यापिका हैं जो विद्यालय में ट्रेनिंग ले रही हैं उनके साथ छेड़खानी का मामला हुआ, उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है इसमें कार्रवाई की जा रही है.
प्रधान अध्यापक को किया गया निलंबित
जब इसकी शिकायत डीएलएड प्रशिक्षु (अध्यापिका) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) अंजलि अग्रवाल (Anjali Agarwal) से की तो उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधान अध्यापक सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने बताया कि प्रधान अध्यापक सत्येंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: