Firozabad News: फिरोजाबाद में एक्सप्रेस-वे पर हादसे रोकेगी डायल 112, जगह-जगह लगाए गए QR कोड के साइन बोर्ड
फिरोजाबाद में डायल 112 की गाड़ियों को तुरंत बलाने के लिए अच्छी सुविधा बहाल कर दी गई है. क्यूआर कोड को स्कैन कर शिकायत की जा सकती है और तुरंत मदद के लिए डायल 112 नंबर की गाड़ी पहुंच जाएगी.
Firozabad News: फिरोजाबाद में डायल 112 की गाड़ियों को तुरंत बलाने के लिए अच्छी सुविधा बहाल कर दी गई है. क्यूआर कोड को स्कैन कर शिकायत की जा सकती है और तुरंत मदद के लिए डायल 112 नंबर की गाड़ी पहुंच जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि डायल 112 गाड़ी बुलाने के लिये फिरोजाबाद में एक्सप्रेस वे, चौराहे और हाईवे पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं. क्यूआर कोड के साइन बोर्ड को स्कैन करते ही पुलिस की सहायता तुरंत मिल जाएगी.
क्यूआर कोड के साइन बोर्ड स्कैन करते ही पहुंचेगी मदद
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि हाईवे पर क्यूआर कोड के साइन बोर्ड को स्कैन कर सहायता ले सकते हैं और इसके साथ साथ 112 नंबर पर डॉयल कर भी मदद हासिल कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई अन्य जगहों पर क्यूआर कोड के साइन बोर्ड को लगाने का काम चल रहा है. साइन बोर्ड पर 112 का क्यूआर कोड अंकित किया गया है. व्हाट्सएप नंबर और ट्विटर अकाउंट भी साइन बोर्ड पर दर्ज है.
लखनऊ से फिरोजाबाद पुलिस लाइन जाएगी शिकायत
क्यूआर कोड को आप अपने मोबाइल से स्कैन करते हैं तो डायल 112 का ट्विटर पेज खुलेगा. पेज पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के बाद लखनऊ से फिरोजाबाद पुलिस लाइन को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा और तुरंत डायल 112 की पुलिस सहायता आपके पास पहुंच जाएगी.
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां