Firozabad Crime News: सगे भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष, पारिवारिक विवाद में महिला की पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
UP News: फिरोजाबाद में पारिवारिक विवाद के कारण महिला की पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
Firozabad News: फिरोजाबाद में दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई के परिवार पर जमकर कहर बरसाया. घर मे मौजूद महिला उसका 3 साल का पुत्र और उसके पति की जमकर पिटाई की गई. जिसके चलते महिला की मौके पर मौत हो गई.जबकि पिता पुत्र जिंदगी मौत के बीच अपना इलाज आगरा मेडिकल कालेज में करवा रहे हैं. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला थाना टूंडला के गांव कुतुकपुर जारखी से जुड़ा हुआ है. जहां भानु प्रताप उसकी पत्नी रेणु और 3 वर्ष का पुत्र यस साथ मे रहते थे. लगभग 4 वर्ष पूर्व ही भानु ने अपने बड़े भाई केशव के साले की पत्नी रेणु से दिल्ली लेजाकर शादी कर लिया था. जिसके चलते भाइयों में अनुबंध हो चली थी. अगर पीड़ित भानु की माने तो बीती रात उसके भाई और कुछ अन्य लोग घर मे घुस आए. उन्होंने जमकर मारपीट की.सभी ने मिलकर उनके परिवार पर हमला किया. छोटे मासूम यश को भी नही छोड़ा.
पारिवारिक कलह के कारण महिला की हुई मौत
महिला की मौत के खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची. बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सबसे पहले घायल भानु उसके पुत्र यश को इलाज के लिए भेज दिया. फिर रेणु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि भानु और मृतिका ने प्रेम विवाह किया था. जिसके चलते परिवार में कलह बनी हुई थी. अभी दो वर्ष पूर्व ही भानु और रेणु वापस गांव में आकर रहने लगे थे.पारिवारिक कलह के वजह से महिला की हत्या हुई और दोनों पिता और पुत्र पर हमला किया गया. जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया. पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है
क्या बोले एसटी सिटी सर्वेश कुमार
पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी सर्वेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से महिला उसके पति और 3 साल के मासूम पर वार किया गया. इससे ये बात तो तय है. हत्या के उद्देश्य से ही प्रहार किया गया. अन्यथा मासूम पर वार नही किया जाता.कहीं न कहीं भानु प्रताप के परिवार को ही खत्म करने की साजिश नजर आती है.ये बात लोगों मे चर्चा का विषय भी बनी हुई है.
(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Lucknow Heavy Rainfall: लखनऊ विधानसभा में घुसा पानी, सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर, बाल्टी लेकर दौड़े मजदूर