Firozabad News: फिरोजाबाद में इन दिनों सरकारी अफसरों के घुस लेते वीडियो वायरल होने की खबर आम हो चली है. कभी किसी अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम पकड़ती है तो कोई फर्जी तरीके से जमीन के सौदों में शामिल होता नजर आता है. ताजा प्रकरण में एक राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. इसको संज्ञान में लेकर प्रशासन ने इस अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है और विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.


यह पूरा प्रकरण तहसील शिकोहाबाद के राजस्व निरीक्षक रजनीश शर्मा से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि किसी ग्रामीण को नोटिस के एवज में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में ये अधिकारी एक कार को लेकर गांव में गए थे. जहां उन्होंने किसी व्यक्ति  से मुलाकात की. फिर उस व्यक्ति के ने 500 रुपए के नोट की गड्डी साहब को थमा दी. जिसे साहब ने अपनी जेब मे रख लिया और चलते बने. यह वीडियो सर्दी के समय का है. फिर भी जिला प्रशासन ने इस वीडियो के वायरल होते ही कार्रवाई की है.


क्या बोले शिकोहाबाद के एसडीएम
वहीं इस मामले में एसडीएम शिकोहाबाद सुश्री विकल्प ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है. इसे संज्ञान में लेते हुए आरोपी राजस्व निरीक्षक को सस्पेंड किया गया है और विभागीय जांच करवाई जा रही है. जो भी इसमें आरोपी होगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही विभाग में हड़कंप मच गया था. वहीं एसडीएम ने ये भी कहा कि इस तरह के मामले भविष्य में और न हो इसलिए जो भी आरोपी है. उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि इससे विभाग का नाम भी खराब होता है.


ये भी पढ़ें: कानपुर: केस्को के अधिकारी कर रहे थे घोटाला, छापेमारी के दौरान खुलासा, 5 पर FIR दर्ज