Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई है. इस दुर्घटना में एक यात्री की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का उपचार किया जा रहा है. हालांकि हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई.


हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बस में सवार सभी 17 यात्री अयोध्या से मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे. सभी यात्री दादरा नगर हवेली, गुजरात के रहने वाले हैं. यह हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के खंभा नंबर 54 के पास हुआ. हालांकि हादसे की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला है. हालांकि अभी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस जांच कर रही है.


हादसे में एक बच्चे की हुई मौत
वहीं इस हादसे को लेकर शिव कुमार कदम ने बताया कि, एक ट्रक और ट्रैवलर वाहन के बीच हादसा हुआ है. घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से इस लिए अस्पताल लाया गया. दुर्भाग्यवश इस घटना एक बच्चे की मौत हुई है. जबकि 17 यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.


बता दें कि, बीते दिनों फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा पुल के पास सवारियों को लेकर जा रही बस बिजली के खंबे से टकरा गई. इस हादसे में 16 यात्रियों को चोंट आई थी. बस में कुल 50 यात्री सवार थे. बताया गया कि ड्राइवर को झपकी लग गई थी, जिस वजह से हादस हुआ.


ये भी पढे़ं: महोबा की कृषि मंडी में किसान की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- कर्ज से था परेशान