लुटेरों ने राहगीर का पीछा कर लूटे 40 हजार रुपये, पुलिस ने एक बदमाश किया गिरफ्तार
UP News: फिरोजाबाद में राहगीरों को लूटने का लुटेरों ने एक नया प्लान बनाया है. यहां तीन लुटेरों ने एक राहगीर से हजारों रुपये उड़ा लिए. व्यक्ति के मुकदमे के बाद पुलिस ने एक को पकड़ लिया है
Firozabad News: आप किसी दुकान से सामान खरीद रहे हैं और आपके पास ज्यादा रुपये हैं तो जेब से रुपये निकालने से पहले आसपास देख लें कि कोई अनजान व्यक्ति की आप पर नजर तो नहीं है. क्योंकि आप भी हो सकते हैं किसी लुटेरे की लूट का शिकार. जी हां ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में, जहां तीन लुटेरे जगदीश शर्मा उर्फ जग्गा,आकाश और कुलदीप इन तीनों लुटेरों के लूट करने तरीका बिलकुल अलग है.
इन तीनों लुटेरों की लूट करने का तरीका यह था कि इनमें से एक लुटेरा रास्ते में जा रहे राहगीर का पीछा करता है और वह देखता है कि वह किस दुकान पर क्या खरीदने जा रहा है. इन्होंने 5 जुलाई को एक राहगीर का पीछा किया, जो की एक बीयर की दुकान से बियर ले रहा था और लुटेरे ने देख लिया कि उसके पास 500-500 के काफी नोट हैं. जैसे ही राहगीर ऑटो रिक्शा में बैठा तो इन तीनों लुटेरों ने सुनसान इलाके में टूंडला थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा को रुकवाया और उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल पर बिठा कर ले गए और उसके पास रखे 40 हजार रुपये लूट कर ले गए.
टूंडला थाना पहुंचा परेशान राहगीर
जब राहगीर असद को तीनों लुटेरे लूट कर चले गए तो वह काफी परेशान हो गया और टूंडला थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस को आप बीती बताई और बताया कि तीन लुटेरे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए थे और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गए और उसके साथ लूट की.
थाना टूंडला पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार
थाना टूंडला पुलिस ने लूट की घटना का मुकदमा दर्ज करके इसमें छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उन्ही तीनों लुटेरों में से एक लुटेरा जगदीश उर्फ जग्गा रास्ते से जा रहा है. पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से अवैध असलहा,कारतूस, मोटर साइकिल और लूटे गए 25,000 रुपये बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस की कार्रवाई से ना खुश दिव्यांग पार्टी ने खोला मोर्चा, CM आवास का करेंगे घेराव