फिरोजाबाद: स्कूल बस का फिटनेस नहीं, स्कूल मालिक पर कार्रवाई, जांच के लिए 5 टीम गठित
UP News: फिरोजाबाद में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल बसों के लिए जागरूकता अभियान चलाया है. वहीं बसों की जांच के लिए तहसील में परिवहन विभाग की पांच टीम गठित हुई है.
Firozabad News: लगातार बढ़ रही एक्सीडेंट की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत सख्त नजर आ रही है. प्रशासन ने आदेश दिया है कि प्रत्येक जिले में सड़क पर चल रही प्राइवेट बसों और स्कूलों में बच्चों को ले जाने वाली बसों के कागज चेक करें उसका फिटनेस है या नहीं है. यह सारी चीज देखें उसको लेकर फिरोजाबाद के परिवहन विभाग के अधिकारी ने प्राइवेट बसों और स्कूल मे बच्चों को ले जाने वाली बसों के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया है.सभी बसों के फिटनेस और कागज पूरे करने के आदेश दिए हैं.
एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब फिरोजाबाद परिवहन विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र यादव ने फिरोजाबाद जिले के सभी स्कूल संचालकों के साथ अपने कार्यालय पर एक मीटिंग की और उन्होंने बताया कि हमें जो लिस्ट मिली है उसमें कई गाड़ियां ऐसी हैं जिन के कागज खत्म हो गए हैं और गाड़ियां मानक के अनुरूप भी नहीं है. ऐसी वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है और जिन वाहनों की समय सीमा समाप्त हो गई है. उनको खत्म कर दिया जाए. फिर आगे से कोई घटना घटती है तो इसमें स्कूल संचालक भी जिम्मेदार होंगे और परिवहन विभाग भी.
रविवार को भी खुलेगा परिवहन विभाग
रविवार को सभी सरकारी ऑफिस का अवकाश रहता है. लेकिन इस बार परिवहन विभाग के ऑफिस में इस रविवार को अवकाश नहीं है. छुट्टी वाले दिन भी परिवहन विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र यादव और आर आई अखिलेश यादव सहित सारे कर्मचारी रविवार को भी काम करेंगे. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि जितने भी प्राइवेट बसें हैं जो बसे स्कूल में चलती है उन सभी के फिटनेस को चेक किया जाएगा और कागजों को देखा जाएगा कि वह बस चलने लायक है या नहीं है.
परिवहन विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र यादव ने इस फिटनेस और कागजी कार्रवाई के चलते फिरोजाबाद की पांचो तहसील में अपने विभाग से पांच टीमों का गठन किया है. जिसमें वह खुद व अन्य कर्मचारी पांचो जगह जाकर हर तहसील में स्कूल संचालकों से मिलेंगे और उनके यहां चल रही प्राइवेट बसों को चेक करेंगे कि उनका रखरखाव कैसा है. क्या उसका फिटनेस हुआ है या गाड़ी के कागज खत्म हो गए. इसको लेकर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे.
ये भी पढ़ें: Kanpur Accident: कानपुर में दर्दनाक हादसा, स्कूल से लौट रही छात्रा को डंपर ने कुचला, मौके पर हुई मौत