फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Bulldozer Action in Firozabad Shikohabad: फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण सुनियोजित विकास के लिए अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में आज टुंडला क्षेत्र में कार्रवाई की गई.
Firozabad Shikohabad News Today: फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने टूंडला क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है.
दरअसल, हाल ही में फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के तहत टूंडला क्षेत्र को भी शामिल किया गया है. नियमों के मुताबिक, विकास प्राधिकरण के मानक के तहत कॉलोनाइजर को विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करने के बाद ही कॉलोनी विकसित करने का अधिकार है.
नोटिस का नहीं दिया जवाब
हालांकि टुंडला क्षेत्र में इसके उलट हो रहा था, जहां फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की बगैर अनुमति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी. विकास प्राधिकरण के अधिकारी राकेश तोमर ने बताया कि विवाह जैन नाम का व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित कर रहा था.
राकेश तोमर ने बताया कि विवाह जैन ने कॉलोनी विकसित करने के लिए विकास प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली थी और न ही किसी तरह का नक्शा अप्लाई किया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद विकास प्राधिकरण की तरफ से अवैध कॉलोनी का नोटिस भेजा गया था, लेकिन जैन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
विकास प्राधिकरण की टीम ने कॉलोनी को मानक विरुद्ध पाए जाने पर बुलडोजर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान कॉलोनी के बाहर बने गेट और अंदर की दीवारों को ढहा दिया गया. गौरतलब हो कि प्रशासन ने टुंडला क्षेत्र को फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल किया है.
इस कार्रवाई के संबंध में विकास प्राधिकरण के कर्मचारी राकेश तोमर ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कॉलोनी के विकास या अन्य निर्माण के लिए प्राधिकरण अनुमति देता है, जिससे सुनियोजित ढंग से नगर पालिका क्षेत्र में विकास सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस मामले में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी, इसलिए बुलडोजर कार्रवाई की गई.
(फिरोजाबाद शिकोहाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: श्रावस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग ने रिक्शा चालक को बताया फर्जी शिक्षक, थमाया 51 लाख का नोटिस