UP News: फिरोजाबाद में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के दौरान एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी जिसे रेलवे के कर्मचारी के सूझबूझ  से बचा लिया गया. यह पूरा मामला स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल, पूरा मामला शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का है जहां एक महिला एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी अचानक काफी रफ्तार में ट्रेन रेलवे पटरी पर आ गई. उस ट्रेन को आता देख रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी ने भागकर ट्रेन आने के चंद सेकंड पहले महिला को खींचकर ऊपर खींच कर स्टेशन पर चढ़ा लिया, नहीं तो चंद सेकेंड में महिला की जान चली जाती. यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.


सुबह 11 बजे की है घटना
मौके पर मौजूद शिकोहाबाद जीआरपी पुलिस थाना रेलवे स्टेशन सिपाही शिवलाल मीणा ने बताया कि यह सुबह 11बजे की घटना है. एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी वहां फंस गई और ट्रेन आ गई. मैं भी उसे देख रहा था लेकिन मैं दूर था मैं जब तक बचाने आता तब तक हमारे रेलवे के कर्मचारी ने दौड़ लगाकर उस महिला को रेलवे ट्रैक से ऊपर खींच लिया, नहीं तो कोई बड़ी घटना घट जाती.





यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह की फैली अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई


क्या कहा आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने?
आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक महिला ट्रैक पार कर रही थी. उसी समय वह ट्रैक पर फंस गई. जिसे एक रेलवे के रेल हित निरीक्षक ने देख लिया और भागकर महिला की जान बचाई. चंद सेकंड की देरी होने पर एक बड़ा हादसा हो सकता था.


UP News: यूपी में आज से शुरू होगा मदरसों का सर्वे, मायावती के बाद अब ओवैसी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप