Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना शिकोहाबाद (Shikohabad) क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में 28 नम्बर की रात को 26 वर्षीय युवती रिंकी की ई रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति ने इसलिए हत्या (Murder) कर दी कि युवती को गैरेज का गेट खोलने में देर हो गई. इसे लेकर रिंकी और ई रिक्शा चालक में विवाद हो गया और उसने लोहे की वस्तु से रिंकी के सिर पर हमला कर दिया. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Firozabad Police) मौके पर पहुंची.
दरअसल रिंकी के पिता रामाशंकर का पंजाबी कॉलोनी में घर बना हुआ है और उन्होंने अपनी खाली जगह में ई-रिक्शा गैरेज बनवा रखा है. वहां ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा खड़ा करते हैं. सोमवार रात को भी रिंकू प्रजापति अपना रिक्शा खड़ा करने आया था और गेट देरी से खोलने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद उसने गैरेज मालिक रामस्वरूप की 26 साल की बेटी रिंकी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें
वहीं हत्या की खबर से एसपी ग्रामीण रणवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हत्या करने वाले ई रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के आदेश पर चार टीमें गठित कर दी गईं हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी रिंकू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसएसपी ने क्या बताया
फिरोजाबाद ग्रामीण के एसएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि यह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी की घटना है जहां एक ई रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति रात को गैरेज में रिक्शा खड़ा करने आया था. इस दौरान उसका पड़ोसी से विवाद हो गया तो उसने पड़ोसी की बेटी रिंकी के सिर पर लोहे की वस्तु से हमला कर दिया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और रिंकू की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गईं हैं जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.