Firozabad News: शहर की खूबसूरती पर चारचांद लगाने के लिए फिरोजाबाद नगर निगम ने सड़क किनारे गमलों का रखवाया था ताकी आने जाने वालों को शहर खूबसूरत दिखाई दे लेकिन असामाजिक तत्वों को ये कहां रास आने वाला था. गमले रखने के कुछ दिन बाद ही इन्हें निशाना बनाया जाना शुरू कर दिया गया. करीब तीस गमलों में तोड़फोड़ की गई है. आपको बता दें प्रत्येक गमले की कीमत 600 रूपये थी. इन गमलों को लगाने के बाद शहर के लोगों ने नगर निगम प्रशासन की तारीफ भी की थी कि अब शहर हरा-भरा दिखेगा.


वो कहते हैं न कि सरकार और प्रशासन चीजों को बेहतर करने के लिए भले ही कितने प्रयास क्यों न कर ले लेकिन जब तक जनता अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगी तब तक सारे प्रयास विफल ही रहेंगे. कुछ ऐसा दृश्य फिरोजाबाद में भी देखने को मिला है. एक तरफ नगर निगम लाख कोशिशें करने के बाद भी फिरोजाबाद शहर को हरा भरा बनाने के लिए प्रयास कर रही है जिसको लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किए जाते हैं लेकिन नगर निगम का ऐसा कौन दुश्मन है जो रात के अंधेरों में फिरोजाबाद की खूबसूरती को खत्म कर रहा है जिसने रात के अंधेरे में अब तक 30 गमलों को तोड़ दिया है जिससे उनमें पौधे ना लग सके.


आखिर किसे रास नहीं आ रही शहर की सुंदरता? 
जब इस बारे में नगर निगम की मेयर कामिनी राठौर और नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुभाष तिराहे से सुहाग नगर तक जो गमलों को रखवाया गया था अराजकतत्वों द्वारा उनको तोड़ दिया गया है यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.सीसीटीवी कैमरो द्वारा उनकी तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि फिरोजाबाद शहर को हरा भरा बनने से जो कोई भी रोक रहा है जो इसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है वह जल्द पकड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र