UP Crime News: फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में दबंगों की दबंगई से हड़कंप मच गया. दबंगों ने फायरिंग, तोड़फोड़ और मारपीट की. संपत्ति विवाद में ट्रांसपोर्ट मालिक और बेटे की जमकर पिटाई हुई. दबंगई का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बाइक और कार से आकर दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया. मारपीट में घायल ट्रांसपोर्ट मालिक और बेटे का इलाज चल रहा है. गिरधारी इंटर कॉलेज के समीप अमित गुप्ता का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. कार और बाइक पर सवार 25 से 30 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने बाप-बेटे के साथ मारपीट की.


नकाबपोश बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद


बदमाश दबंग राजीव यादव  के साथ आए थे. आरोप है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. गोली की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. मारपीट में घायल हुए बाप-बेटे को अस्पताल ले जाया गया. दबंगों ने मौके पर मौजूद बाइक को भी निशाना बनाया. जाते समय सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. हालांकि, दबंगों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ट्रांसपोर्ट मालिक अमित कुमार गुप्ता का आरोप है कि बेटे के साथ बैठे थे. बाइक और कार पर सवार दबंगों ने आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया.


संपत्ति विवाद में लाठी-डंडों से बाप-बेटे की पिटाई


उन्होंने लाठी-डंडे और हथौड़ों से हमला किया. अमित कुमार ने कहा कि संपत्ति का विवाद चल रहा है. मेरे नाम की संपत्ति पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं. दबंगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि दो पक्षों का संपत्ति विवाद चल रहा है. संपत्ति विवाद में दबंगों ने लाठी- डंडा से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया था और फायरिंग भी की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंग पक्ष के राजीव यादव उर्फ वाले को गिरफ्तार कर लिया है. 


UP Politics: BJP सांसदों की रिपोर्ट पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'एक-एक कर खुलेगी इनकी पोल, खोलेंगे इनके काले चिट्ठे'