Firozabad Sonam Yadav: अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप की विजेता रहीं सोनम यादव (Sonam Yadav) का मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians Team) में चयन हो गया है. जिसके बाद अब फिरोजाबाद (Firozabad) के छोटे से गांव की रहने वाली सोनम मार्च में होने वाले महिला आईपीएल क्रिकेट (IPL Match) मैच में खेलेंगी. सोनम को मुंबई इंडियंस टीम ने 10 लाख रुपये में खरीदा है. इस खबर के बाद उनके गांव में खुशियों का माहौल है. वहीं बेटी की इस कामयाबी पर माता पिता भी बेहद गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.


कहते हैं कि आप कामयाबी की पहली सीढ़ी चढ़ जाओ तो फिर कामयाबी आपके कदम चूमने में पीछे नहीं रहती. ऐसा ही फिरोजाबाद की सोनम यादव के साथ हुआ है. सोनम यादव ने हाल ही में अंडर 19 महिला वूमेन वर्ल्ड कप मैच जीता है, जिसके बाद उनके लिए कामयाबी के रास्ते खुल गए हैं. महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब सोनम मार्च में होने वाले महिला आईपीएल मैच में खेलेगी. मुंबई इंडियन टीम ने उन्हें दस लाख रुपये में खरीद लिया है. 


सोनम यादव फिरोजाबाद के राजा के ताल गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. सोनम का बचपन से ही सपना था कि वो इंडिया क्रिकेट टीम में खेले. शुरुआत में वो लड़कों के साथ गांव में ही क्रिकेट खेलती थी, जिसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए परिजनों ने फिरोजाबाद से ही सोनम को क्रिकेट की कोचिंग दिलाई. अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर उनका सलेक्शन अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप की टीम के लिए हो गया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 


सोनम यादव ने अपनी कामयाबी पर कहा कि मुझे महिला आईपीएल मैच में खेलने का चांस मिला है. इससे मैं बहुत खुश हूं. मुझे एक बार फिर से खेलने का बड़ा मौका है. टीम में सीनियर खिलाड़ी भी हैं तो मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा और मेरी कोशिश रहेगी मैं अच्छा खेलूं. 


ये भी पढ़ें- Lucknow Rename Row: लखनऊ का नाम बदलने पर पहली बार बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, चौंका देगा जवाब