Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन से स्वदेश लौटीं फिरोजाबाद की कीर्ति, भावुक हुए घरवाले, बयां किया खौफनाक मंजर
Russia Ukraine Crisis: फिरोजाबाद के गांव धरमई की रहने वाली कीर्ति आज अपने घर पहुंची जो कि यूक्रेन के उजहोर्ड नेशनल यूनिवर्सिटी सेकंड ईयर की छात्रा हैं और वहां में फंसी हुई थी.
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के झगड़े में भारत के काफी स्टूडेंट यूक्रेन में कई जगह फंसे हुए हैं और चिंता में हैं कि वह कब अपने देश में पहुंचेंगे और वहां से अपने घर. इसी इंतजार के वक्त को खत्म करके भारत सरकार की मदद से फिरोजाबाद के गांव धरमई की रहने वाली कीर्ति आज अपने घर पहुंची जो कि यूक्रेन के उजहोर्ड नेशनल यूनिवर्सिटी सेकंड ईयर की छात्रा है और वहां में फंसी हुई थी. लेकिन अब कीर्ति के घर पहुंचने के बाद परिवार में खुशी की लहर है. पूरा परिवार काफी खुश था. परिवार वालों ने बेटी के आते ही उसको मिठाई खिलाई,उसका तिलक किया और उसे गले लगाया. वहीं, मेडिकल कॉलेज की छात्रा कीर्ति की माने तो उसका कहना है कि भारत सरकार ने उसकी बहुत मदद की है और अन्य छात्र छात्राओं के लिए भारत सरकार बराबर मदद कर रही है.
कीर्ति ने बताया कि इंडियन गवर्नमेंट सभी को फ्लाइट के द्वारा फ्री में यहां भारत भेजने का काम कर रही है. हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने हमारी इंडियन एंबेसी ने हमारी बहुत मदद की है. एयरपोर्ट पर वहां हमें 9 घंटे का ब्रेक मिला था. हमारे खाने पीने की व्यवस्था सारी एंबेसी ने फ्री में कराई. यूक्रेन और रूस के झगड़े में हमें बार-बार रात को दिन में सायरन सुनाई देते थे, जिससे हमें डर लगता था. लगातार सायरन बजते थे तो यह बताया जाता था कि बाहर कर्फ्यू लगा हुआ है. हमें पूरा भरोसा था कि हम इंडिया पहुंच पाएंगे और हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने बहुत ज्यादा हेल्प की और सभी बच्चों की हेल्प कर रही है. अभी भी 10 हजार छात्र-छात्राएं वहां फसें हैं.
छात्रा ने घरवालों ने कही ये बड़ी बात
छात्रा की मां ने बताया कि आज भोले बाबा का दिन है और आज हमारी बेटी घर वापस आई है. हमें बहुत खुशी है और शिवरात्रि वाले दिन वापस आई है. बहुत ज्यादा खुशी हमें है,बहुत ज्यादा चिंता सता रही थी. हमारी बेटी वहां फंसी हुई थी,लेकिन अब वह घर आ गई है हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
पिता विनोद कुमार ने बताया कि वह बहुत ज्यादा चिंता में थे. बहुत ज्यादा परिवार परेशान था,बेटी वहां फंसी हुई थी. लेकिन जिस जगह थी उजहोर्ड नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी, वहां खतरा कम था, लेकिन अब वह घर वापस आ गई है हमें बहुत ज्यादा खुशी है.
ये भी पढ़ें-
Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां