Russia Ukraine War: फिरोजाबाद के गुंज कॉलोनी में रहने वाले बसंत शर्मा और प्रीति शर्मा का बेटा प्रांजूल शर्मा यूक्रेन के ट्रनोंपाल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है. लेकिन जब से रूस और यूक्रेन के बीच विवाद बढ़ा है, उससे मेडिकल के छात्र प्रांजुल शर्मा के माता पिता की चिंता बढ़ती जा रही है. वह बेहद परेशान हैं कि उनका बेटा वहां फंस गया है क्योंकि वहां फ्लाइट भी वहां बंद है. हालांकि फोन पर बात तो हो रही है. लेकिन अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अब चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
यूक्रेन में रह रहे छात्र प्रांजुल शर्मा के पिता का कहना है कि वे परेशान हैं. वहां कर्फ्यू जैसे हालात हैं. यूनिवर्सिटी में बच्चों को बंद कर दिया है और बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. फिलहाल उसके पास खाने-पीने का तो इंतजाम है फिर भी सरकार को कुछ करना चाहिए. वहीं छात्र प्रांजुल शर्मा की मां बहुत ज्यादा परेशान हैं. उनकी बात फोन पर तो हो रही है लेकिन अब भविष्य को लेकर वे परेशान हैं.
परिजनों ने कही ये बात
परिजनों ने कहा कि मेरा बच्चा दो साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए टर्नओपाल यूनिवर्सिटी में गया था. दो साल से वहां अध्ययनरत है, लेकिन जैसे रूस और यूक्रेन के बीच यह चल रहा है मुझे लग रहा था कि संयुक्त राष्ट्र संघ जितनी महान शक्तियां हैं, वह किसी ना किसी तरह से रूस पर प्रेशर बना लेंगे, लेकिन संयुक्त राष्ट्र भी फेल हो गया और यह सब शक्तियां फेल हो गई. आज मेरे बच्चा बहुत प्रॉब्लम में है. मैंने उसका पहले टिकट भी बुक करा दिया लेकिन एयर इंडिया की कोई फ्लाइट ही नहीं पहुंच रही. एयर इंडिया ने अपनी उड़ान वापस ले ली है,अब कुल मिलाकर पूरी तरीके से वहां यूक्रेन में फंस गया है. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के अंदर हैं. मेरी अभी से 2 घंटे पहले भी बातचीत हुई है,उसके वहां के हालात के बारे में बता रहा था कि हालत बहुत खराब है. प्रधानमंत्री से मांग है कि जल्दी से जल्दी बच्चों को लाया जाए.
ये भी पढ़ें :-