Firozabad News: एसयूवी ने स्कूटी को 15 किलोमीटर तक घसीटा, फिर उसमें लगी आग, 3 कार सवारों की लोगों ने की पिटाई
UP News: फिरोजाबाद में स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी को टक्कर मारकर उसे 15 किलोमीटर तक घसीटती रही. लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार नहीं रुकी. पुलिस ने तीनों कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया है.
Firozabad News: फिरोजाबाद में हाइवे पर दौड़ती सफेद रंग की एसयूवी ने राहगीरों को खौफजदा कर दिया. एक कार के नीचे स्कूटी फस गई. जिसे कार चालक 15 किलोमीटर तक सड़क पर चिंगारी के साथ घसीटता ले गया. कार को रुकवाने का प्रयास करते लोग नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं .वहीं कार सवारों को पकड़ लिया गया है, पर इन सब के बीच 3 जिलों की पुलिस को इस कार पर अंकुश लगाने के लिए पीछा करना पड़ा. फिरोजाबाद इटावा और मैनपुरी की पुलिस लगातार गाड़ी का पीछा करती दिखाई दी. वहीं पुलिस ने 3 कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे सफेद कलर की स्कॉर्पियो कार UP83 AY 7001 के पीछे लोग चिल्लाते हुए उसका पीछा कर रहे हैं. मगर स्कॉर्पियो कार चालक लगातार कार की स्पीड को बढ़ा रहा है. वायरल वीडियो में यह भी नजर आता हैं कि एक व्यक्ति द्वारा कार को रोकने के लिए भी टायर को फेका गया फिर भी गाड़ी नहीं रूकी.कार सवार लगभग 15 किलोमीटर दूर तक स्कूटी घसीटते हुए ले गए. इस दौरान घिसटने से कार के आगे के पहियों में आग लग गई. उसके बाद भी कार सवार कई किलोमीटर दूर तक भगाता रहा.
क्या बोले थाना प्रभारी वैभव सिंह
थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव सिंह ने बताया सिरसागंज के चौकी बाबा की शाला क्षेत्र में आने वाले एक्सप्रेस के ओवरब्रिज के नीचे से शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार राहुल कुमार निवासी सेमरा, कौशलेन्द्र व वीरपाल निवासी नगला सीता ने अपनी कार मोड़ी तो पुल के नीचे मिस्त्री की दुकान पर खड़ी ऐलमपुर निवासी किसान वीर सिंह की स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया.लोगों के चिल्लाने पर कार सवारों ने अपनी गति बढ़ा दी. स्कूटी को स्कार्पियो सवारों ने घसीटना शुरू किया तो पुल के नीचे खड़े लोगों ने बाइक से कार का पीछा करना शुरू कर दिया.
कार सवारों की लोगों ने की पिटाई
पीछे बाइकों को आता देख कार चला रहे वीरपाल ने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तुरंत घटना की सूचना चौकी बाबा की शाला पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत ही सिरसागंज जसवंत नगर और सिरसागंज मैनपुरी सीमा पर तैनात हाईवे पेट्रोल के पुलिसकर्मी हरकत में आ गए. उन्होंने नेशनल हाईवे पर बैरिकेडिंग शुरू करा दी थी. मैनपुरी जिले की करहल थाने की पुलिस ने मीठेपुर के समीप हाईवे पर वाहनों की बैरिकेडिंग कर गाड़ी को रुकवाया. कार रुकते ही पीछे आ रहे लोगों ने कार सवारों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
किसी तरह करहल थाना पुलिस ने तीनों को गुस्साए लोगों के बीच से निकाल कर सिरसागंज के चौकी बाबा की पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव सिंह ने कहा कि कार सवारों का मेडिकल कराके कार्रवाई की जाएगी.मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऐलमपुर के एक किसान वीर सिंह कुशवाह की स्कूटी नीलू मिस्त्री के पास सही होने के लिये आयी थी. स्कार्पियो सवार तीनों जब स्कूटी में टक्कर मारी तो लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकी ही नहीं.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में नहर कटान से खेतों में भरा पानी, दर्जनों बीघा फसल बर्बाद, DM ने दिया मदद का आश्वासन