Firozabad News Today: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किशोर के अंग को भंग कर उसे किन्नर बना दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह घटना फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक किशोर को मनीषा नाम के किन्नर और उसके साथियों ने सर्जरी करवाकर किन्नर बना दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित किशोर के परिजन भी सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सर्जरी से हटवाया प्राइवेट पार्ट
जसराना पुलिस के मुताबिक, यह मामला लगभग 3 महीने पुराना है. यहां एक किशोर, मनीषा किन्नर और उसके साथियों के साथ काफी समय से रह रहा था. यह किशोर किन्नरों के साथ रहते हुए बिल्कुल उन्हीं के चाल चलन और व्यवहार के अनुकूल हो गया. इसके बाद मनीषा किन्नर और उसके एक अन्य साथी ने किशोर को भी किन्नर बनाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करवा कर हटवा दिया.
किशोर का अंग भंग करना पीड़ित और उसके परिजनों को नागवार गुजरी. घटना के बाद से पीड़ित किशोर और उसके परिजन दहशत में हैं. पीड़ित परिजनों ने आरोपी मनीषा और उसके साथियों के साथ अंग भंग करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध जसराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
मुख्य आरोपी किन्नर गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद नामजद मुख्य आरोपी मनीषा किन्नर, उसके एक साथ चिकित्सक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मनीषा किन्नर की साथी और एक चिकित्सक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मनीषा किन्नर इस मामले में वांछित चल रही थी.
मनीषा किन्नर की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी. इसी क्रम में मनीषा किन्नर को पुलिस ने इटावा जनपद के थाना जसवंत नगर इलाके में दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. मनीषा किन्नर की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर सियासी हलचल तेज, अब स्वामी रविंद्र पुरी ने दी प्रतिक्रिया