Firozabad News: फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 62 के हशमत नगर में लोग साफ़ सफाई ना होने से लोग काफी परेशान हैं. महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि ना तो यहां सड़कें हैं, ना गलियां और ना ही साफ सफाई. इस बार यहां के लोगों की मांगें पूरी हो इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पोस्टर में लिखा है, 'आपको वोट चाहिए हमें गली और रोड चाहिए. आपको वोट चाहिए हमें बिजली चाहिए. आपको वोट चाहिए हमें सफाई चाहिए. आपको वोट चाहिए हमें स्वच्छ हशमत नगर चाहिए.' लोगों का कहना है कि जो सड़क बनवाएगा, जो गलियां बनवाएगा, हम उसे ही वोट देंगे. वरना हम वोट नहीं डालेंगे चाहे हमारा वोट बेकार चला जाए.
लोगों का फूटा गुस्सा
लोगों ने कहा, 'फिरोजाबाद में जिस समय डेंगू फैला, उस समय कई बच्चों की मौत हुई. साफ-सफाई ना होने और सड़क ना बनने की वजह से स्थिति तो इतनी खराब है कि सगे संबंधी भी अब हशमत नगर में शादी के रिश्ते लेकर नहीं आते. एक स्थानीय महिला ने बताया, 'यहां बहुत दिक्कत है. अभी डेंगू हुआ था तो कई बच्चों की मौत भी हुई थी. साफ सफाई की वजह से मेरा भी एक बच्चा खत्म हो गया था. कोई सुनवाई नहीं होती है. अगर सड़कें नहीं बनेगी तो हम वोट नहीं देंगे.'
नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने कही ये बात
इस मामले में नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने बताया, 'अभी 15 में वित्त में नगर निगम में जो बोर्ड मीटिंग हुई थी उसमें 20 लाख रुपये रुपए के कार्य सुकृत कर दिए गए हैं. 70 वार्ड हैं. सभी में विकास कार्य कराने है.आगे जो बोर्ड की मीटिंग होगी उसमें और धनराशि पास करा कर काम कराए जाएंगे. मेरा उन लोगों से कहना है कि वोट डालना आपका अधिकार है. आप वोट जरूर करिए. आपकी जो समस्या है उसका नगर निगम समाधान कर रहा है.'
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: निरहुआ के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा
शहीद की बहन की शादी में भाई बनकर पहुंचे CRPF के जवान, पूरी बात जानकर आंखें हो जाएंगी नम