UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) के एक गांव में दबंगों को पकड़ने गए एसएसआई को ग्रामीणों ने एक घर में बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट (Attack on Police) की. पुलिस को सूचना मिली थी शयोमई गांव में कुछ दबंग युवक फायरिंग कर रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए एसएसएआई मनोज कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान फायरिंग कर रहा युवक राघवेंद्र भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा किया तो वह एक घर में घुस गया.


पुलिस उसका पीछा करते हुए जब उस घर में घुसी तो घर की महिलाओं ने दरवाजा बंद कर दिया. आरोप है कि दरवाजा खोलने के लिए कहा तो राघवेंद्र और उसके रिश्तेदारों ने एसएसआई से मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी. यह जानकारी खैरगढ़ थाने के इंचार्ज को दी गई तो वे वहां पहुंचे. इसके बाद एसएसआई मनोज कुमार को छुड़ाया गया. इस बीच राघवेंद्र और उसके साथी फरार हो गए. पुलिस ने राघवेंद्र की बहन डोली और पत्नी संगीता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान डोली घबरा गई थी  जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां पर उसका पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है.


पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस


 एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 21 तारीख की शाम को गांव से सूचना मिली थी, कुछ दबंग लोग फायरिंग कर रहे हैं. उनको पकड़ने के लिए चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे तो दबंग अपने घर में घुस गए. उन्हें पकड़ने के लिए चौकी इंचार्ज घर में घुसे तो उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ अभद्रता की गई और उनकी वर्दी फाड़ दी गई. इस घटना में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो लोग अभी फरार चल रहे हैं. एसपी ने बताया कि राघवेंद्र की गांव में किसी से दुश्मनी चल रही थी.  


ये भी पढ़ें -


BHU PG Admission 2022: बीएचयू पीजी स्पॉट एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, यहां जानें- कैसे करें अप्लाई