UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) के जसराना क्षेत्र के एक मकान में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं. आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोगों में से छह की मौत हो गई है. इसमें तीन बच्चे, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. एसएसपी आशीष तिवारी ने ये जानकारी दी.


घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जाहिर किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराई जाए. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.


थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. मकान में आग लगने से कस्बे में हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं. जानकारी के अनुसार रमन कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान है. दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है. मंगलवार की शाम अचानक उनके मकान में आग लग गई. आग लगने से लपटें निकलने लगीं जिसके कारण कस्बे में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी गईं. जानकारी मिलने पर एसपी देहात रणविजय सिंह, एसडीएम पारसनाथ मौर्य, सीओ अनुज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.


सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश


फिरोजाबाद की घटना पर सीएम कार्य़ालय की तरफ से ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है, ' सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री जी ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.'


ये भी पढ़ें: Bareilly: गश्त कर रहे दारोगा ने कार रोकने के लिए बढ़ाया हाथ, ड्राइवर टक्कर मारकर भागा, अस्पताल में मौत