Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने फिरोजाबाद को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है और यह तोहफा है. दो फ्लाईओवर के रूप में जिनको बनाने के लिए 190 करोड़ रुपए शासन द्वारा पास किए गए हैं जल्द ही दोनों फ्लाईओवर को बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
फिरोजाबाद विधानसभा के बीजेपी से सदर विधायक मनीष असीजा के पास जाम की समस्या को लेकर बार-बार शिकायते आती थी इसको लेकर उन्होंने शासन को प्रस्ताव भेजा था कि अगर इन चार चौराहों पर दो फ्लाईओवर बना दिए जाएं इस समस्या का समाधान हो सकता है भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने पास कर दिया और दो फ्लावर बनाने की मंजूरी भी मिल गई है वही एक-दो दिन में इनकी सैंपल टेस्टिंग की जाएगी शहर के लिए यह बहुत बड़ा काम होगा और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
इन चौराहों पर मिलेगी जाम से निजात
फिरोजाबाद के मुख्य चौराहों की बात करे तो यहां सुहाग नगर,जैन मंदिर,नगला बरी और जाटव पुरी चौराहा इन पर अक्सर कर ज्यादा वाहन आने की वजह से जाम की समस्या हो जाती है और कई बार लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए शासन को यह प्रस्ताव भेजा गया था और अब उसकी मंजूरी मिल गई है.
दोनों फ्लाईओवर की होगी इतनी इतनी लंबाई
सुहाग नगर से जैन मंदिर तक प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 645 मीटर होगी. जिसको लेकर राज्य सेतु निगम द्वारा बनाई गई. कार्य योजना के अनुसार इस पर करीब 95 करोड़ रुपए की लागत आएगी. वहीं नगला बरी से जाटव पुरी पुलिया होते हुए नैनी ग्लास तक प्रस्तावित ओवर ब्रिज की बात करें तो इसकी लंबाई 600 मीटर होगी इसकी लागत में भी 95 करोड़ रुपए आएंगे.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में कब तक होगी बारिश? अलर्ट जारी, जानें क्या है ताजा अपडेट