Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में बिजली विभाग की लापरवाही से दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया. उसका इलाज जारी है. वहीं मृतक किसानों के परिवार ने शव को सड़क के पास बने पेट्रोल पंप पर लाकर रख दिया. इसके बाद सपा विधायक और एसडीएम मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को समझाया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
करंट लगने से दो किसानों की मौत
ये पूरा मामला नसीरपुर थाना इलाके के गांव नसीरपुर गांव का है. यहां किसान खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे, तभी खेत से गुजरने वाले तार में अचानक करंट आ गया. वहां काम कर रहे तीन किसान इसी करंट की चपेट मेंआ गए. करंट की चपेट में आने से दो किसानों की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शव को पेट्रोल पंप पर रख मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंचे सपा विधायक ने लोगों को समझाया और आश्वासन दिया.
अधिकारियों ने काफी देर तक लोगों को समझाया
वहीं जब पुलिस और प्रशासन को इस हादसे की सूचना मिली और परिजनों द्वारा शव रखकर प्रदर्शन की बात पता चली, तो आनन फानन में सीओ और एसडीएम फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने काफी देर तक लोगों को समझाया. प्रशासन ने ग्रामिणों की उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग भी मान ली. इसके बाद मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं. प्रदेश में पहले भी किसानों की करंट लगने से मौत हो चुकी है.
Gangster Sanjeev Jeeva shot: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या को लेकर CM योगी का बड़ा एक्शन, दिए ये आदेश