Firozabad Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 5 लोगों की मौत, 9 घायल
Firozabad Road Accident: फोर्स गाड़ी में मरने वाले 4 लोग अंबेडकर नगर से शादी समारोह से वापस राजस्थान अपने गांव जा रहे थे. दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में थाना नसीरपुर क्षेत्र के खंबा नंबर 48 पर एक गाड़ी ने गाड़ी और एंबुलेंस में टक्कर मार दी. इस वजह से दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. मरने वालो में 4 पुरुष और एक महिला है. मरने वालो में 4 लोग शादी समारोह से लौट कर वापस आ रहे थे. वे अपनी फोर्स गाड़ी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर पर खड़े हुए थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही है इको सपोर्ट ने पीछे से टक्कर मार दी.
इस दुर्घटना में फोर्स गाड़ी में मौजूद चार लोगों की मौत हो गई और इको सपोर्ट गाड़ी में मौजूद एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक एंबुलेंस भी वहां खड़ी थी वह भी इनसे टकरा गई जिस वजह से उसमें भी कुछ लोग घायल हुए हैं. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लोग घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फोर्स गाड़ी में मरने वाले 4 लोग अंबेडकर नगर से शादी समारोह से वापस राजस्थान अपने गांव जा रहे थे. वहीं दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्टे हो गए. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.
डीएम ने क्या बताया
फिरोजाबाद के जिला अधिकारी रवि रंजन ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र में सुबह एक्सीडेंट हुआ है. यहां गाड़ियां टकराई हैं, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हुए हैं. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.