Firozabad News: फिरोजाबाद में प्रधान का तालिबानी फरमान, चोरी के आरोपी को पेड़ से लटका कर नीचे लगाई आग, Video Viral
Firozabad Crime News: पुलिस ने इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना शिकोहाबाद में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मुख्य आरोपी प्रधान विष्णु दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Uttar Pradesh News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में प्रधान के तालिबानी फरमान का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. यहां चोरी के आरोप में युवक को गांव के प्रधान और उसके परिवार के लोगों ने पेड़ पर लटका दिया और नीचे आग लगा दी. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. 3 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक पेड़ पर लटका हुआ है और आसपास ग्रामीण खड़े हुए हैं. युवक के नीचे आग लगाई गई है, जिससे युवक चिल्ला रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव डिवाइची का निकला.
दरअसल पेड़ पर लटके इस युवक पर चोरी का आरोप था तो गांव के प्रधान विष्णु दयाल और उसके परिवार के लोगों ने युवक को पेड़ पर लटका दिया था और उसके नीचे आग लगा दी. तभी वहां गांव के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. पुलिस ने इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना शिकोहाबाद में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इसमें मुख्य आरोपी प्रधान विष्णु दयाल को गिरफ्तार कर लिया है. गनीमत यह रही कि समय रहते ग्रामीणों द्वारा युवक को बचा लिया गया, नहीं तो युवक की जान पर आ सकती थी.
एसपी ने क्या बताया
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो की पड़ताल की गई तो वह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव डिवाइची का था, जहां एक व्यक्ति को पेड़ पर लटका दिया गया था और उसके नीचे आग जला दी गई थी. जब इस बारे में पता किया तो पता चला कि वहां गांव के प्रधान विष्णु दयाल और उसके परिवार के लोगों ने उस व्यक्ति को लटकाया था. उस व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा उतार लिया गया. वहीं इस मामले में थाना शिकोहाबाद में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रधान विष्णु दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, एबीपी न्यूज के अधिकारी को भेजा मेल