Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद (Firozabad) के लेबर कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल के सामने लेबर कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने सरकारी जमीन को घेरकर वहां टीन शेड डाल कर अवैध निर्माण (Illegal Construction) कर रखा था. वे वहां अपनी जरूरतों का सामान रखकर और पशु बांधकर उस जगह का इस्तेमाल कर रहे थे. श्रम आयुक्त कार्यालय से कई बार अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस भी दिए गए लेकिन नोटिस के बावजूद भी उन्होंने सरकारी जमीन को खाली नहीं किया. इसके बाद गुरुवार को इस अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चल गया.
लोगों ने लगाया आरोप
एसडीएम फिरोजाबाद और श्रम आयुक्त भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया. वहीं अवैध निर्माण पर कब्जा करने वाले लोगों का आरोप है कि श्रम आयुक्त कार्यालय से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला. वहीं एसडीएम ने सभी को 2 दिन का टाइम दिया है कि वे इस जमीन से अपना मलबा हटवा दें नहीं तो फिर से कार्रवाई की जाएगी.
व्यक्ति ने क्या कहा
एक व्यक्ति सुनील भारद्वाज ने बताया, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. श्रम कार्यालय से कोई नोटिस नहीं मिला और ये लोग अचानक आ गए और उन्होंने बुलडोजर चला दिया. हमें इतना भी मौका नहीं मिला कि हम अपना सामान वहां से निकाल लेते. एसडीएम यह भी कह गए हैं कि 2 दिन में अपना सारा सामान हटा लीजिए.
श्रम आयुक्त ने क्या बताया
श्रम आयुक्त फिरोजाबाद एके सिंह ने बताया कि, सभी लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था. उनको पहले ही नोटिस भेज चुके हैं फिर भी उन्होंने इसे नहीं हटाया तो आज अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है. यहां घर नहीं थे, उन्होंने सरकारी जगह को घेर रखा था. अवैध निर्माण पर ही कार्रवाई हुई है.