Firozabad News: टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के फिरोजाबाद में फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सरकारी शिक्षक की नौकरी कर रहे एक व्यक्ति के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. इस फर्जी शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. देवेंद्र कुमार नाम का यह व्यक्ति 2006 में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बना था. प्रमोशन के बाद अब वह प्रिंसिपल भी बन गया था. मामला फिरोजाबाद जिले के मदनपुरा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल का है.


पैसे की होगी वसूली 
यह मामला तब सामने आया जब यूपी एसटीएफ प्रदेश में प्राइमरी शिक्षा विभाग में शिक्षकों के नियुक्ति की जांच कर रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसने नौकरी हासिल करने के लिए अपने ही नाम के हाथरस जिले में नियुक्त एक सरकारी प्राइमरी शिक्षक के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया था. फर्जी डॉक्यूमेंट्स लगाए जाने का बार बार नोटिस जारी होने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. जांच के बारे में जैसे ही पता चला पकड़े जाने से बचने के लिए वह नौकरी से इस्तीफा देने का प्रयास कर रहा था. 16 सालों में उसे जितनी भी सेलरी मिली है उसकी भी वसूली की जाएगी. सेलरी वसूलने के लिए विभाग की तरफ से प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast: जानें- दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम और कब होगी बारिश, हवा हुई खराब


UP Exit Poll Result: सपा के हिस्से आ सकता है इंतजार, यूपी में फिर एक बार बीजेपी सरकार!