UP Politics: क्या BJP से गठबंधन करने जा रही है सुभासपा? अरविंद राजभर ने बताई आगे की योजना
UP Nagar Nikay Chunav 2022: Om Prakash Rajbhar के पुत्र अरविंद राजभर ने कहा, नगर पंचायत चुनाव किसको लड़ना है, पार्षद चुनाव कौन लड़ना चाहता है इसको लेकर Firozabad की बैठक में बात की गई.
Uttar Pradesh News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के पुत्र अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे और आने वाले नगर पंचायत चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2022) और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान वे नगर पंचायत चुनाव के आरक्षण और आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2024) में गठबंधन पर बोले. अरविंद राजभर ने कहा कि हमारी समीक्षा बैठक थी जिसमें मंडल और जिले के अध्यक्ष को बुलाया गया था और उनसे बात हुई. इसमें यह देखा गया कि संगठन में क्या विस्तार हुआ है और हमारा सदस्यता अभियान कितना चला.
गठबंधन पर क्या कहा
अरविंद राजभर ने कहा कि आवश्यकता उत्पत्ति की जननी होती है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ताकत को जो जानता-पहचानता है, वह हमको स्वीकार करता है. भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन हुआ चुनाव हुए सरकार बनी. गठबंधन नियम और शर्तों के हिसाब से होता है और जो हमारी शर्तें स्वीकार नहीं करता हम उसके साथ नहीं रहते. हमें मंत्री बनने का बहुत लालच नहीं है और ना ही विधायक रहने का.
अरविंद राजभर ने आगे कहा कि, पूर्वांचल में हमने विधानसभा को सेक्टर में बांटने का जो निर्णय लिया है. पश्चिम में हमने फिरोजाबाद में समीक्षा बैठक में उसको बताने काम किया. इसके साथ-साथ नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी भी बहुत तेज है उसको लेकर भी समीक्षा की गई कि किसको नगर पंचायत चुनाव लड़ना है. पार्षद के चुनाव कौन लड़ना चाहता है इसको लेकर भी बात की गई. इसके साथ साथ 22 तारीख को एटा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम है, उसको लेकर बात की गई.
आरक्षण पर क्या कहा
अरविंद राजभर ने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव में आरक्षण को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ यह कहीं ना कहीं सत्तापक्ष की लीडरशिप है, जिले स्तर पर उन लोगों द्वारा ही यह सारी चीजें हुई हैं. सरकार ने भी संज्ञान लिया और कोर्ट ने भी संज्ञान लिया. हाईकोर्ट ने कहा कि बिना आरक्षण के चुनाव करा दिया जाए. इससे हम लोगों को ऑब्जेक्शन था इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और सरकार ने भी अपील की.
अरविंद राजभर ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने जो आयोग बना रखा है उसको हमने नोटिस दिया है कि आरक्षण को लेकर जो क्राइटेरिया आप तैयार कर रहे हैं वह सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार करें, क्योंकि सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से जो पिछड़े लोग हैं उन्हीं के हिस्सेदारी की बात हो रही है.