(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Firozabad News: फिरोजाबाद में भी गरमाया लाउडस्पीकर मुद्दा, हिंदू संगठन ने डीएम से की यह मांग, दी चेतावनी
Firozabad Loudspeaker Controversy: हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं कराया गया तो हिंदू जागरण मंच और सभी हिंदू संगठन सड़क पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
Firozabad Loudspeaker Controversy: मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है. कई शहरों में लाउडस्पीकर को बंद कराने को लेकर लगातार मांग की जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद में भी यह मुद्दा गरमा गया है. हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा और ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी के नहीं मिलने पर उन्होंने एसडीएम को अपना ज्ञापन दिया.
जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संजय प्रताप ने बताया कि उच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश सरकार का भी आदेश है कि लाउडस्पीकर तेज आवाज में नहीं बजेंगे लेकिन आज भी मस्जिदों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई में परेशानी होती है क्योंकि लाउडस्पीकर से तेज आवाज आती है.
हिंदू संगठन ने दी ये चेतावनी
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं कराया गया तो हिंदू जागरण मंच और सभी हिंदू संगठन सड़क पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन जिलाधिकारी वहां मौजूद नहीं थे इसलिए उनका ज्ञापन वहां मौजूद एसडीएम कुमार सौरभ ने लिया और कहा कि यह ज्ञापन जिलाधिकारी को पहुंचा दिया जाएगा और इसमें उचित कार्रवाई की जायेगी.
Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला