Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के छंगामल के बाग के रहने वाले अजय गुप्ता और उनकी पत्नी पायल गुप्ता की बेटी मानवी गुप्ता यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव में इस समय फ्लैट में फंसी हुई हैं. वे लुगानस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर की छात्रा हैं. मानवी ने अपने माता-पिता से बात की. मानवी की मां पायल गुप्ता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत ज्यादा दहशत में है, उसका कहना है कि वह फ्लैट के अंदर ही बंद है और बिल्कुल अंधेरा कर रखा है और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है.
मानवी की मां ने बताया, मेरी बेटी बहुत डरी हुई है और उसके साथ बहुत सारे बच्चे भी फंसे हुए हैं. उसका यह भी कहना है कि इंटरनेट भी कभी भी बंद हो सकता है क्योंकि यहां बराबर धमाके हो रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री से गुजारिश कर रही हूं कि जितने भी बच्चे वहां फंसे हुए हैं वे सकुशल वापस आए आ जाएं.
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
मानवी के यूक्रेन में फंसे होने की वजह से मानवी की दादी भी बहुत रो रही हैं और उसकी मां का तो रो-रोकर बहुत ज्यादा बुरा हाल है. उनकी आंखों से आंसू बंद ही नहीं हो रहे हैं और वे बहुत ज्यादा परेशान हैं. मानवी गुप्ता के परेशान माता पिता से फिरोजाबाद के सांसद चंद्र सेन जादौन भी मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. उन्होंने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सभी बच्चों को सही सलामत वापस भारत लाएंगे. घबराने की बात नहीं है.
मां ने क्या कहा
मानवी की मां पायल गुप्ता ने बताया कि आज सुबह मेरी बेटी से मेरी बात हुई थी. वह बहुत दहशत में है और घबराई हुई थी. उसके पास खाने का 4 दिन के लिए स्टॉक है. मैं प्रधानमंत्री से गुजारिश करना चाहती हूं कि जल्द से जल्द मेरी बेटी के साथ साथ वहां फंसे हुए अन्य बच्चों को वापस लाया जाएं.
पिता ने क्या कहा
मानवी के पिता अजय गुप्ता ने बताया कि खारकीव जगह में वह फंसी हुई है. 2 दिन पहले उसे मेट्रो स्टेशन के अंडर ग्राउंड में लाया गया था लेकिन वापस फिर से फ्लैट में भेज दिया गया. बेटी का कहना था कि बराबर धमाके हो रहे हैं. लाइट बंद करा दी गई है और नेट भी कभी भी बंद हो सकता है इसलिए हम लोग काफी परेशान हैं. हम प्रधानमंत्री जी से कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द मेरी बच्ची और वहां जो बच्चे फंसे हुए हैं सबको सुरक्षित भारत लाने का काम करें.
ये भी पढ़ें: