Uttar Pradesh News: कभी-कभी ज्यादा गुस्सा और मारपीट मुसीबत बन जाती है और यही हुआ फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रखवाली में, जहां आज गांव में ही रहने वाले दो पक्षों में कुत्ते को लेकर मामूली विवाद हुआ. इसे लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली गलौज करने लगे तभी दबंग पक्ष के चार से पांच लोग अपने घर से डंडे ले आए और दूसरे पक्ष के घर जाकर वहां उन पर डंडों से प्रहार कर दिया. वहां मौजूद 65 वर्षीय बुजुर्ग किशन लाल की भी दबंगों ने लाठी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


वहीं उनकी बहू विरमा देवी अपने ससुर को बचाने आई तो दबंगों ने उसके सिर पर भी प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं पीट पीट कर हत्या की खबर से थाना फरिहा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके परिवार के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


मृतक पक्ष के परिवार की महिला सुधा देवी ने बताया कि पिल्ले को लेकर झगड़ा हुआ था और गाली गलौज होने लगी तभी चार से पांच लोग हाथों में डंडे लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी. इसमें हमारे बाबा किशनलाल की मौके पर ही मौत हो गई और हमारी बहन घायल हो गई है जिसको अस्पताल लेकर आए हैं.


एसपी ने क्या बताया
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थाना फरिहा क्षेत्र में गांव रखावली में आज दोपहर दो पड़ोसियों के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा हो गया था. एक पक्ष के लोगों ने डंडे से प्रहार कर दिया, जिसमें एक उम्रदराज व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं उनके परिवार की एक महिला भी घायल है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्या करने वाले आरोपी के परिवार से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है.


UP Politics: सपा विधायक का दावा- अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, हैरान करने वाला समीकरण बताया