Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में थाना उत्तर के टापाकलां में अंशुल हत्याकांड (Murder Case) के आरोपियों के परिजन जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों सहित 15 से 16 लोग थे वे पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये लोग पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रह थे. इसके बाद वहां पहुंची पुलिस (Firozabad Police) ने सभी को समझाकर टंकी से नीचे उतारा. इसपर एसपी सिटी का कहना पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ये सभी लोग पानी की टंकी पर चढ़े थे. बता दें कि थाना उत्तर क्षेत्र के टापाकलां में पानी की टंकी के पास 18 जनवरी को अंशुल नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अंशुल के परिवार वालों ने अंशुल के बड़े भाई के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.


इसके बाद पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही थी. इसे लेकर आरोपियों के परिवार कि महिलाएं, बच्चे और पुरुष पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वहां बनी एक बड़ी पानी की टंकी पर चढ़ गए. पानी की टंकी पर चढ़े ये सभी 15 से 16 लोग कहने लगे कि हमें फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है. इसकी खबर मिलने के बाद थाना उत्तर क्षेत्र की पुलिस के साथ-साथ एसपी सिटी और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों ने टंकी पर चढ़कर वहां चढ़े लोगों को समझाया और नीचे उतारा.


आरोपी के पिता ने क्या बताया
हत्यारोपी के पिता उम्मेद सिंह ने बताया कि मेरे बेटों को 302 के हत्या के आरोप में फंसा दिया गया है. पुलिस हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है, इसलिए हम 15 से 16 लोग आज पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. 18 जनवरी को अंशुल ने आत्महत्या की थी और उसके शव को सड़क पर डाल दिया गया था. इसके बाद हमारे परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था.


एसपी ने क्या बताया
वहीं एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि, इनपर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज है. यह लोग पुलिस पर दबाव बनाने के लिए टंकी पर चढ़ गए थे, इन्हें समझा दिया गया है कि जो निर्दोष हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: राहुल गांधी ने सीएम योगी को बताया 'ठग' तो भड़की बीजेपी, सांसद ने यूं किया पलटवार