Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) इस समय बीमार हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनके समर्थक और चाहने वाले लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं. सिंह के बचपन के सखा ने एबीपी गंगा से बताया कि पढ़ाई के समय में मुलायम सिंह यादव के अंदर क्या-क्या खूबियां थीं और किस तरह से वे अपने मित्रों को अच्छी बातें बताते थे. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के शिकोहाबाद में 1964 में मुलायम सिंह यादव ने आदर्श कृष्ण विद्यालय में पढ़ाई की थी.
सबके साथ करते थे अच्छा व्यवहार-बीएस यादव
मुलायम के साथ उनके ऐसे कई मित्र थे जो उनकी क्लास में नहीं पढ़ते थे लेकिन उनसे भी उनका काफी लगाव था. आज हम उनके एक ऐसे मित्र के पास पहुंचे जिनकी उम्र 82 साल है और उनका नाम है संत बीएस यादव. संत बीएस यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव में सबसे अच्छी बात यह थी की उनका सबके साथ अच्छा व्यवहार रहता था. उनका यह मानना था कि समाज के शोषित पीड़ित और गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए और यह बात वे सभी को बताते भी थे.
Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग पर कार्बन डेटिंग का फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई
कहते थे मुझे बताइये अपनी परेशानी- बीएस यादव
यादव ने बताया कि, वह (मुलायम सिंह यादव) इस बात से नाराज होते थी कि अगर किसी को कोई परेशान है और वह उनसे जुड़ा हुआ है और उनको बता नहीं रहा है. इसपर वे कहते थे कि आप परेशान हैं तो अपनी परेशानी मुझे बताइए मैं आपकी मदद करूंगा. मुलायम सिंह यादव के बारे में ऐसी तमाम बातें आज एबीपी गंगा पर नेताजी मुलायम सिंह यादव के बचपन के सखा संत बीएस यादव ने बताई हैं.