Uttar Pradesh News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में उच्च प्राथमिक विद्यालय (Upper Primary School) किसरांव में मिड डे मील (Mid day meal) का खाना खाने और पानी पीने के बाद 49 छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. इस वजह से 18 छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज (Community Health Center Sirsaganj) में भर्ती कराया गया, बाकी छात्र-छात्राओं को दवा देकर घर भेज दिया गया. सिरसागंज क्षेत्र के किसरांव गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी. 18 बच्चों की तबियत ज्यादा खराब थी और उन्हें लगातार उल्टी हो रही थी.
सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण अपने घर के नौनिहालों के लिए विद्यालय पहुंचे, जहां बच्चों की तबीयत खराब देखते हुए उन्हें आनन-फानन में सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. 49 छात्र छात्राओं में से 18 की तबीयत ज्यादा खराब थी. इस वजह से उन्हें वहां भर्ती किया गया और ड्रिप चढ़ाई गई. ज्यादातर छात्र छात्राओं को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत थी.
बीमार छात्रा ने क्या बताया
जब इस बारे में एक छात्रा अंजलि से बात की गई तो उसने बताया कि सभी बच्चों ने स्कूल में बनने वाले खाने को खाया, उसके बाद टंकी का पानी पीया और खांसी होने लगी. इसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल लाया गया है.
एसडीएम ने क्या बताया
शिकोहाबाद के एसडीएम विवेक मिश्रा ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. जूनियर हाई स्कूल के सभी बच्चों को हॉस्पिटल लाया गया है जहां 18 बच्चों को भर्ती किया गया है और उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है. बाकी सभी बच्चों को दवा देकर घर भेज दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.