Firozabad News: फिरोजाबाद के शातिर चोरों ने गुजरात में जाकर की 40 लाख की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा
Crime News: गुजरात पुलिस और एसओजी की टीम ने देर रात सुहाग नगर सेक्टर नंबर 1 में एक मकान का घेराव किया जहां यह तीनों शातिर चोर किराए पर रहते थे.
Firozabad Crime News: फिरोजाबाद (Firozabad) थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी की टीम के साथ गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो किराए के मकान में रहते हैं और रेकी करके फिर इसमें चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. विनय यादव, पूजा यादव और शिवकांत यह तीनों फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. 5 महीने पहले ये गुजरात के मेहसाना के जगदीश नगर में व्यापारी हरिओम गुप्ता के यहां किराए के मकान में रहते थे. विनय और शिवकांत वहीं किसी व्यापारी के यहां नौकरी करते थे.
लेकिन वहां उनका मकसद नौकरी करना नही बल्कि वहां व्यपारियों के यहां बड़ी चोरी करने का था. उन्होंने अपने मकान मालिक मूंगफली ऑयल व्यापारी हरिओम गुप्ता के घर की रेकी की और जब गुप्ता का परिवार किसी कारण से घर से बाहर था तो यह तीनों शातिर चोर घर में घुस गए और सोने और चांदी के आभूषण के साथ रुपए लेकर वहां से भाग आए. फिर ये फिरोजाबाद के सेक्टर नंबर 1 सुहाग नगर में एक मकान में किराए पर रहने लगे.
उस समय इस चोरी की घटना का मुकदमा हरिओम गुप्ता द्वारा जिला मेहसाना के थाना ऊंझा में दर्ज कराया गया. गुजरात पुलिस को फिर काफी कोशिश के बाद यह सूचना मिली कि वहां चोरी करने वाले शातिर चोर जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला हैं वह फिरोजाबाद में रह रहे हैं. गुजरात पुलिस ने थानाध्यक्ष दक्षिण पुलिस से संपर्क किया तब गुजरात पुलिस और एसओजी की टीम ने देर रात सुहाग नगर सेक्टर नंबर 1 में एक मकान का घेराव किया जहां यह तीनों शातिर चोर किराए पर रहते थे.
चोरी 40 लाख रुपए की निकली
जब पुलिस ने इनको पकड़ने की कोशिश की तो शातिर विनय यादव पुलिस पर फायर करता हुआ फरार हो गया जिसमें थाना दक्षिण इंचार्ज बाल बाल बचे. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए हवाई फायरिंग की लेकिन तब तक बिना यादव भाग चुका था. पुलिस ने उसके साथी शिवकांत और विनय यादव की पत्नी पूजा यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान इनके घर से काफी सोने और चांदी के जेवरात के साथ-साथ एक कार भी बरामद की है. जब पुलिस ने इस पूरी चोरी का आंकलन किया तो यह चोरी 40 लाख रुपए की निकली.
Gonda Murder: ऑनलाइन क्लास ले रहे शिक्षक का रेत दिया गला, कैमरा था ऑन, सब कुछ हो गया रिकॉर्ड
एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुजरात की पुलिस आई थी उनके द्वारा बताया गया कि वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उसको लेकर थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी की टीम ने सुहाग नगर में एक घर में दबिश देने गई तो वहां चोरों से मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.