UP News: 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) का विरोध फिरोजाबाद (Firozabad)  में भी देखने को मिला जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Express-way) पर शुक्रवार सुबह कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से रोडवेज बस (Roadwys Bus)  में तोड़फोड़ की. इसके बाद वे फरार हो गए. इस घटना पर एसएसपी का कहना है कि अब माहौल शांत है. यात्रियों को सकुशल भेज दिया गया है, आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


सुबह की दौड़ लगाने आए युवकों ने किया हमला


यह घटना थाना मटसेना क्षेत्र में सुबह 5 बजे हुई. विरोध प्रदर्शन से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सुबह दौड़ लगाने आए ग्रामीण युवकों ने लखनऊ जा रही  रोडवेज की बसों को अपना निशाना बनाया. युवकों ने 'अग्निपथ' योजना के विरोध में लाठी-डंडों से रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिए जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वे खेतों की ओर भाग गए. उधर, एक बस के कंडक्टर ने बताया कि 15-20 युवक हाथों में डंडा लेकर आए थे. उन्होंने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी.


फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली कि मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुछ युवकों ने बसों में तोड़फोड़ कर. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. उन्होंने कहा कि अब मौके पर माहौल बिल्कुल शांत है. बस में जो भी यात्री थे उनको सकुशल भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


Maharajganj News: फर्जी वीजा के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल जाने की थी प्लानिंग, 4 पासपोर्ट भी बरामद


सीएम योगी ने बहकावे में न आने की अपील की थी


उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना का उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. युवा विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए हैं. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को युवाओं से अपील की थी कि यह योजना उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए है और वे किसी के बहकावे में न आएं. 


ये भी पढ़ें -


UP Corona Update: नोएडा में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 10 मई के बाद कोरोना के इतने मामले हुए दर्ज