Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अनोखी दोस्ती देखने को मिली जहां एक युवक अपने दोस्त की मौत से इतना आहत हुआ कि उसकी जलती चिता पर ही कूद गया जिसके चलते युवक भी आग की चपेट में आया और गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में लोगों ने जलते युवक को बचाया और उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां से उसे आगरा इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा युवक
दरअसल पूरा प्रकरण थाना नगला खंगर के गड़िया पंचवटी का है जहां एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. यहां एक शख्स की मौत हो गई. शख्स की मौत से उसका दोस्त आनंद कुमार इतना आहत हुआ कि वह दोस्त की जलती चिता में ही कूद गया. दाह संस्कार में पहुंचे लोगों ने तुरंत आनंद कुमार को बचाने का प्रयास किया और उसे तत्काल घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर लेकर आए. उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टर की टीम ने उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है


मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि युवक बुरी तरह से जल चुका है इसलिए उसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जांच में जुट गई है. एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना नगला खंगर के गांव मढैया के एक व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी, एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, उनकी मौत हो गई. उसके बाद परिवारजन उनके शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए यमुना घाट पहुंचे. अंतिम संस्कार कर जब सभी लोग अपने घर लौट रहे थे तभी थाना खंगर के ही गांव पंचवटी का एक व्यक्ति जो मृतक का ही दोस्त था, वह अचानक चिता में घुस गया और गंभीर रूप से झुलस गया, उसके बाद वहां मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. उसकी हालत गंभीर थी इसलिए उसे आगरा रेफर किया गया है, वहां उसका इलाज चल रहा है, बाकी इसमें पूछताछ और छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Banda News: बांदा में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गए पांच बच्चे पानी में डूबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर