Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने खडीत नहर में छलांग लगा दी. युवक जब नहर में छलांग लगा लगा रहा था तो राहगीरों ने उसे देख लिया, जिसके बाद शोर मचाए जाने पर भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. इस बीच युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
दरअसल रविवार को दोपहर एक बजे करीब रिजोर थाना जनपद एटा के गांव रामनगर के रहने वाले बॉबी यादव का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पति ने ग़ुस्से में आकर जसराना की खडीत नहर में छलांग लगा दी. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीरों के शोर मचाने पर काफी लोग एकत्रित हो गए.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही जसराना थाना प्रभारी अंजीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर स्थानीय लोगों के साथ नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान देखते ही देखते काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. युवक के परिजनों ने नहर का पानी रुकवाने और गोताखोरों को बुलवाने की मांग रखते हुए एटा-शिकोहाबाद बाद मार्ग जाम कर दिया.
जाम लगने की जानकारी होते ही सीओ अनिमेष कुमार, थाना एका और फरिहा का पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया पर कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद परिजन तैयार हुए. आगरा से गोताखोर मंगाने की बात कर ग्रामीणों को समझाया तब वो माने. एक घंटे तक लगे जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम खुलवाने के साथ ही पुलिस फिर से नहर में युवक की तलाश में जुट गई. आगरा से भी शाम तक गोताखोर पहुंच गए लेकिन, अब तक युवक का कुछ अता-पता नहीं लग पाया है.
पानी का बहाव तेज होने के कारण नहर को रुकवाने में नहर विभाग भी लग गया. अभी भी युवक की तलाश की जा रही है. वहीं इस बारे में जसराना सीओ अनिमेष कुमार ने बताया कि बॉबी का उसकी पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी. युवक की तलाश की जा रही है.
इनपुट- प्रशांत उपाध्याय
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर बढ़ा विवाद, आमंत्रण पत्र पर दिखा QR कोड, इस नाम से है खाता