कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मेरठ पहुंची, कड़ी सुरक्षा के बीच स्टोर किया गया, स्वास्थ्य विभाग में खुशी का लहर
मेरठ में पहली खेप में 153,500 डोज मेरठ पहुंची हैं. यहां स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है. 16 जनवरी से फ्रंट लाइन वॉरियर्स को ये वैक्सीन देना शुरू की जाएगी.
मेरठ: मेरठ में वैक्सीन की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंची, पहली लॉट में 1,53,500 डोज आई हैं. वैक्सीन को सख्त सुरक्षा में रखा गया है. अधिकारियों की मानें तो उनकी वैक्सीन के रखरखाव को लेकर पूरी तैयारी पहले से ही थी और अब उन्हें इंतजार है तो उस शुभ घड़ी का जब इस वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होगा.
स्वास्थ्य महकमे में खुशी की लहर
मेरठ के मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन से लदा हुआ वाहन पहुंचा. कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोनावैक्सीन के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. इसके पहुंचते ही मेरठ स्वास्थ्य महकमे में एक खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने कहा कई महीनों का इंतजार खत्म हुआ और अब शुभ घड़ी का इंतजार है जब वैक्सीनेशन का टीकाकरण योद्धाओं को देने का कार्य शुरू होगा.
प्रशासन अलर्ट
अधिकारियों की माने तो वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा का पूरा इंतजाम यहां पर किया गया है. यही वजह है कि पुलिस के अधिकारी भी यहां पर पहुंचे हुए हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन के रखरखाव का कार्य किया जा रहा.
ये भी पढ़ें.
CM योगी आदित्यनाथ का एलान- गोरखपुर के रामगढ़ ताल में उतारेंगे सी प्लेन