Zika Virus in Fatehpur: फतेहपुर में जीका वायरस का पहला मामला आया सामने, प्रशासन हुआ अलर्ट
Fatehpur Zika Virus: त्रिलोकीपुर गांव में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. 35 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट में जीका वायरस की पृष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट है.
Zika Virus: यूपी के फ़तेहपुर जिले में भी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है. तेलियानी ब्लॉक के त्रिलोकीपुर गांव में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. 35 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट में जीका वायरस की पृष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट है. आनन-फानन में डीएम अपूर्वा दुबे और सीएमओ राजेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ त्रिलोकीपुर गांव का दौरा किया. टीम ने जीका वायरस से पीड़ित मरीज के परिजनों सहित कुल 21 लोगों के सैंपल लिए हैं. जीका से पीड़ित मरीज की हालत सामान्य पाए जाने पर उसे होम आइसोलेट किया गया है.
सीएमओ डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर से सटे तेलियानी ब्लॉक के त्रिलोकीपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक को काफी दिनों से बुखार आ रहा था. वह सोमवार को इलाज कराने जिला अस्पताल के ओपीडी वार्ड में पहुंचा था. डॉक्टरों ने राम प्रताप का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया था. शुक्रवार को जब युवक की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें जीका वायरस की पृष्टि हुई. रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही मैंने डीएम के साथ त्रिलोकीपुर गांव का विजिट किया. प्रशासन की तरफ से चार नोडल अधिकारी बनाये गए. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी सर्वे, टेस्टिंग, मेडिकल कैंप व मलेरिया की चार टीमें बनाई है. सर्विलांस टीम ने घर-घर जाकर 82 घरों का सर्वे किया है. बाकी बचे 290 घरों का सर्वे आज किया जा रहा है. सैंपलिंग की टीम ने मरीज के परिजनों सहित कुल 21 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. गांव में मेडिकल कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित रोगियों को दवाएं दी जा रही है.
गांव की साफ-सफाई में जुटे एडीओ
एडीओ पंचायत अशोक तिवारी 20 सदस्यीय सफाई दल के साथ गांव की साफ-सफाई व फॉगिंग करवा रहे है. इसके साथ ही तालाब, पोखरे व नाली में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. बता दें की जिले में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद डीएम अपूर्वा दुबे ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. साथ ही जीका वायरस से निपटने के लिए डीएम ने सभी तैयारियों पर जोर दिया है. जीका वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए जिले में 61 बेड तैयार किए गए हैं. इन बेडों में सिम्पटोमैटिक उपचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Ram Mandir News: नहीं बढ़ाया जाएगा रामलला के दर्शन का समय, ये है वजह
Kanpur Gutkha Man Found: स्टेडियम में 'गुटखा' खाने वाला शख्स आया सामने, बताई पूरी कहानी