CoronaVirus: बिजनौर में सामने आया कोरोना का पहला मामला, तब्लीगी जमात से है लिंक
बिजनौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित शख्स दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था।
बिजनौर, भाषा। जिले में कोरोना वायरस से जुड़ा पहला मामला सामने आया है। संक्रमित शख्स दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि थाना स्योहारा के गांव मेवा नवादा का 32 वर्षीय व्यक्ति 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया था। वहां से 16 मार्च को यह व्यक्ति 13 अन्य लोगों के साथ हरदोई चला गया और 29 मार्च को गांव लौट आया। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को गांव वालों ने उसे हल्दौर के आरवीआइ टी कालेज में भर्ती करा दिया था।
उन्होंने बताया कि आज 44 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया। व्यक्ति के गांव को सील कराया जा रहा है और जिस अस्पताल में इसे भर्ती कराया गया था उसे संक्रमणमुक्त कराने का काम चल रहा है।
इससे पहले मेरठ में हाल ही में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया गया। देहली गेट के जली कोठी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद इलाके के सील करने का फैसला लिया गया। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस की टीम इलाके को सील करने पहुंची, तो उनपर पथराव किया गया। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट और दिल्ली गेट के दारोगा घायल हो गए। इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।